किसानों को अपनी उत्पादन का सही दाम मिलना चाहिए-नरेंद्र यादव

  • Dec 24, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

दबोह-

  भारत के पाँच वे प्रधानमंत्री चरण सिंह के जन्मदिन को राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाया जाता हैं।शनिवार को दबोह क्षेत्र के किसानों के द्वारा एक टैक्टर रैली माँ रणकौशला मन्दिर से प्रारंभ हुई।जो नगर के मुख्य मार्गो से गुजरती हुई अंत मे झंडा चौक पर आमसभा में परिवर्तित हो गई। जिसमे मुख्य अतिथि नरेंद्र यादव,विशेष अतिथि रमाशंकर कौरव उपस्थित रहे।कार्यक्रम के पहले पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह की तस्वीर पर भूरे यादव के द्वारा माल्यापर्ण किया इसके पश्चात मुख्य अतिथि की आसन्दी से बोलते हुए नरेंद्र सिंह ने कहा कि यह मंच राजनीतिक नही है पर आज हम बहुत आहत महसूस कर रहे हैं।किसानों को अन्नदाता का तमका मिला है पर उसे कोई राहत नही मिली है उन्होंने किसानों से सबाल करते हुए कहा कि परंतु देश का अन्नदाता किसान जब अपने उत्पादन को बाजार में बेचने जाता है तो उसके उत्पादन का मूल मंडी में बैठा व्यापारी तय करता है और उसमें भी यदि किसानों की आवक अधिक संख्या में हो जाए तो निश्चित मूल्य से और काम पर किसान की उपज का मूल निर्धारित किया जाता है यह देश के अन्नदाता का दुर्भाग्य है की मेहनत करने वाले किसान की उपज का वाजिब दाम उसे नही मिलाता,जब की बाजार में मिलने वाले हर उत्पादन का मूल दुकानदार अपना मुनाफा कायम करके वसूल कर लेता है जबकि किसानों के लिए शासन द्वारा एम एस पी के द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी कराई जाती है परंतु इसका लाभ किसानों को नहीं मिल पाता है उदाहरण के तौर पर मध्य प्रदेश में खरीफ फसल के अंतर्गत ज्वार बाजरा की खरीद की जा रही है परंतु किसानों के उत्पादन को अमानक बता कर उसे किस को लौटा दिया जाता है और उसे खरीद नहीं की जाती है तो ऐसी स्थिति में सरकारों को खुले बाजारों में एम एस पी यानी निर्धारित रैटों से कम पर बाजारों में ना खरीदा जावे यदि व्यापारी काम रैटों पर खरीद करता है तो उसके विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उसका लाइसेंस नष्ट किया जावे क्योंकि किसान जिस दिन अपना उत्पादन करना बंद कर देगा उसे दिन हिंदुस्तान क्या विश्व का व्यक्ति अपनी उधर पूर्ति के लिए तरस जावेगा किसान दिवस को सच्ची श्रद्धांजलि सरकार की तरफ से तभी होगी जब किसान को उचित मूल उसके घर बैठे मिलने लगे। वही पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रमाशंकर कौरव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को संगठन बनाना चाहिए सरकारें किसी की भी हो पर किसानों की कोई नही सोचता है। उन्होंने आगे कहा कि सरकारें विकसित देश की बात करती है पर किसान की कोई बात नही करता है। इस आमसभा को रामलोचन शर्मा विजपुर,नारायणदास पाल बधेड़ी ने भी किया।इस अवसर पर मानसिंह यादव, महेंद्र यादव,मजवूत यादव सलैया,सुमित यादव सिगोसा,अश्वनी यादव आदि मौजूद रहे।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक