आशा कार्यकर्ताओं का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजित

  • Dec 24, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

भिण्ड । आयुष विभाग द्वारा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर बरहद, मानहड़ एवं मछंड में आशा कार्यकर्ताओं के लिए उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धनवंतरी पूजन से किया गया ।प्रशिक्षण में कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दे कर आयुष योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। आयुष स्वास्थ्य कल्याण केंद्र (हैल्थ वैलनेस सेंटर) का उद्देश्य, उपलब्ध सेवाएं और आयुष औषधियों के महत्व की जानकारी, आहार का महत्व दिनचर्या, ऋतुचर्या, स्वच्छता , आयुष के लिए उपयुक्त रेफरल , औषधीय पौधों की जानकारी और उपयोग, घरेलू मसालों आदि का सामान्य बीमारियों में उपयोग एवं औषधीय पौधे की खेती के लिए प्रोत्साहन, योग एवं पंचकर्म व उनका महत्व  तथा गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग पत्रक की जानकारी प्रशिक्षण के दौरान विस्तार पूर्वक दी गई। 

आयुष हेल्थ एण्ड वैलनेस केंद्र बरहद में डॉ रमा शंकर मांझी के द्वारा आशाओं के उन्मुखीकरण के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।जिसमें आशा कार्यकर्ता श्रीमती सुधा भदौरिया, श्रीमती पार्वती भदौरिया, श्रीमती प्रीती प्रजापति, श्रीमती संतोषी गोस्वामी उपस्थित रहीं।

वहीं हैल्थ वैलनेस सेंटर मानहड़ में सामुदायिक आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ हरेंद्र तोमर के द्वारा  तथा हैल्थ वैलनेस सेंटर मछंड में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यश्वनी जयंत के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम का समापन सभी आशा कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र व आयुष सामग्री देकर किया गया।

COMMENTS