सांसद ने दिशा बैठक में की विकास कार्यों के क्रियान्वयन की समीक्षा

  • Nov 08, 2022
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

सांसद ने दिशा बैठक में की विकास कार्यों के क्रियान्वयन की समीक्षा 

पुष्पांजलि टुडे से सतेंद्र प्रजापति की खबर

पन्ना: सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा की अध्यक्षता में गत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। इस अवसर पर सांसद श्री शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई व कृषि बीमा योजना सहित पीएम किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत योजना, डीएमएफ, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, उज्ज्वला योजना और विद्युत विभाग के कार्यों के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।

उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही समय सीमा में परियोजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के लिए कहा। जल जीवन मिशन अंतर्गत पात्र परिवारों को लाभांवित करने के लिए बनाई गई कार्ययोजना और निर्मित जल संरचनाओं के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि 945 ग्रामों को योजना में लाभांवित किया जाएगा। मझगांय परियोजना के तहत विस्थापन संबंधी मुद्दे को तत्काल निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिसम्बर 2023 तक अनिवार्य रूप से योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाना है। इसलिए संबंधित अधिकारी गंभीरतापूर्वक व जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। लापरवाही पर संबंधित के विरूद्ध जिम्मेदारी तय कर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। एकल एवं समूह नल जल योजनाओं के कार्यों में प्रगति के लिए टॉस्क फोर्स के गठन और कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा के लिए भी निर्देशित किया गया।

उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ग्राम स्तर पर शिविर लगाएं। स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधि भी गरीब व्यक्तियों को योजना का लाभ प्रदान करने के लिए आगे आएं और आवश्यक सहयोग करें। राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना कार्यालय सागर के अधिकारी को अमानगंज-पवई-कटनी मार्ग को समयावधि में पूर्ण कराने के लिए कहा। लापरवाही पर संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही और ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए। पन्ना-अजयगढ़ मार्ग पर स्थापित टोल पर अवैध वसूली पर रोकथाम लगाने सहित वाणिज्यिक वाहनों से कर वसूल करने वाली कंपनी का नाम और संबंधित अधिकारी का मोबाइल नंबर बोर्ड पर चस्पा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धरमसागर तालाब का सौन्दर्यीकरण और छत्रसाल स्टेडियम के निर्माणाधीन कार्य को समय पर पूर्ण करें। कार्य में गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाए। मुक्तिधाम में पेयजल व्यवस्था और सौन्दर्यीकरण के निर्देश भी दिए गए। डायमण्ड म्यूजियम के निर्माण सहित वॉलीवाल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आगामी 16 से 22 दिसम्बर तक पन्ना में आयोजित होने वाले नेशनल वॉलीवाल टूर्नामेंट के आयोजन, ग्राम पंचायत स्तर तक प्रचार-प्रसार और टूर्नामेंट से संबंधित अन्य आवश्यक तैयारियों के संबंध में भी चर्चा कर निर्देश दिए गए। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री रामकिशोर नानो कांवरे, खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे, नपाध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र का लोकार्पण

सांसद श्री शर्मा ने बायपास रोड स्थित नवनिर्मित जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र का लोकार्पण किया। लोक निर्माण विभाग की परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा 2 करोड़ 41 लाख 80 हजार रूपये की लागत से पुनर्वास केन्द्र का निर्माण कराया गया है।

news_image
news_image
news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक