गुरु गोविंद सिंह जी के बच्चों के साहस को आत्मसात करना चाहिए- कपिल परिहार बदरवास-

  • Dec 26, 2023
  • Hariom Parihar Pushpanjali Today

गुरु गोविंद सिंह जी के बच्चों के साहस को आत्मसात करना चाहिए- कपिल परिहार 

बदरवास-



पत्रकार हरिओम परिहार की खास रिपोर्ट


 गुरु गोविंद सिंह जी के बच्चों ने अपने धर्म को न बदलने का जो दृढ़ संकल्प लिया और उन्हें  जिंदे ही दीवार में चुन दिया गया ऐसे बालक हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है क्योंकि आज हम सभी को इन बीर बालकों से दृढ़ संकल्पित होने की प्रेरणा लेनी चाहिए जो मृत्यु से तनिक भी भय नहीं खाते थे यह बात शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदरवास में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक कपिल परिहार द्वारा कही गई कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यार्थियों ने वीर बाल दिवस पर अपने-अपने वक्तव्य रखें उसके उपरांत शिक्षकों ने भी गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और सभी विद्यार्थियों ने 26 दिसंबर को हर वर्ष वीर बाल दिवस मनाये जाने का संकल्प लिया उसके बाद छात्रा यज्ञा अवस्थी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया इस कार्यक्रम में श्री चंद्रवीर सिंह सेंगर, चंद्रभान श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव,ममता यादव, मिथलेश मीणा, उदय रावत, चंपालाल कुशवाह, संतोष ओझा, लक्ष्मण राठौर, श्रीकृष्ण सुमन, शालिनी श्रीवास्तव, नवेदअली हाशमी, नीतू श्रीवास्तव और बलराम परिहार के साथ सैकड़ों छात्रायें उपस्थित रहीं

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक