धान खरीदी केंद्रो का करें सतत निरीक्षण नोडल अधिकारी भी बनायें

  • Dec 27, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

जिला उपार्जन समिति की बैठक संपन्न

    सतना जिले में स्थापित धान खरीदी केंद्रों में शासन के निर्धारित निर्देश और मानदंडों के अनुसार धान खरीदी का कार्य सुनिश्चित करें। प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े की अध्यक्षता में संपन्न जिला उपार्जन समिति की बैठक में धान उपार्जन की गतिविधियों की समीक्षा की गई। इस मौके पर अपर कलेक्टर ऋषि पवार, जिला प्रबंधक नान दिलीप सक्सेना, जिला आपूर्ति अधिकारी नागेंद्र सिंह, महाप्रबंधक सहकारी बैंक एससी गुप्ता, उपसंचालक कृषि मनोज कश्यप, जिला प्रबंधक वेयरहाउसिंग आरके शुक्ला भी उपस्थित थे। 

    प्रभारी कलेक्टर डॉ झाडे ने कहा कि सभी धान खरीदी केंद्रों के लिए प्रभारी नोडल अधिकारी नियुक्त करें और राजस्व अधिकारियों को भी विकासखंडवार निरीक्षणकर्ता अधिकारी नियुक्त कर धान खरीदी केंद्रों का सतत निरीक्षण करायें। उन्होंने जिला उपार्जन समिति के सदस्य, विभाग प्रमुख अधिकारियों को प्रतिदिन अलग-अलग विकासखंडों के धान खरीदी केंद्रां का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े ने वेयरहाउस से अलग स्थापित तथा वेयरहाउस से मैप्ड धान खरीदी केंद्रों में परिवहन की शेष मात्रा पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिन खरीदी केंद्रों से उठाव के लिए मिलर्स को अनुबंधित किया गया है, उनमें परिवहन नहीं होने पर मिलर्स को नोटिस जारी करें। वेयरहाउस से संलग्न धान खरीदी केंद्रों में जहां सर्वेयर को लेकर कोई समस्या है तो वेयरहाउस और नागरिक आपूर्ति निगम निराकरण करें। किसी भी धान खरीदी केंद्र से वेयरहाउस में गुणवत्ता विहीन अमानक श्रेणी की धान संग्रहित नहीं होनी चाहिए।

     जिला प्रबंधक नान ने बताया कि धान खरीदी केंद्र में 227 करोड़ रुपए मूल्य की धान खरीदी जा चुकी है। 93 करोड़ रुपए की ईपीओ जारी हुए हैं। अब तक 2902 किसानों को खरीदी का 41.98 करोड़ रुपए की राशि का खातों में सफल भुगतान हो चुका है।

COMMENTS