दतिया बच्चेदानी का ऑपरेशन कर निकला लगभग 3.2 किलो का ट्यूमर डॉ. के एन आर्य वरिष्ठ लेप्रोस्कोपिक सर्जन

  • Dec 27, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 एव डा. रजनी पटेल स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की टीम ने लाड़ो रतन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, दतिया (आरोग्यम चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित) में 40 मिनट में किया पूरा ऑपरेशन, महिला की हालत स्थिर, धीरे-धीरे रिकवर कर रही है

लाड़ो रतन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, दतिया (आरोग्यम चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित) में सोमवार को  40 साल की महिला का 30-45 मिनट में सफल ऑपरेशन कर 3.2 kg का ट्यूमर निकाला , महिला की जान बचाई। महिला की हालत अभी स्थिर है और धीरे-धीरे रिकवर कर रही है। दरअसल  प्रीति(काल्पनिक नाम) पिछले छह महीने ने यूट्रस (बच्चेदानी ) से खून स्त्राव के कारण परेशान थी। उसे पेट में काफी दर्द भी होता था। खून अधिक स्त्राव होने के बाद महिला ने इसकी जानकारी परिवार को दी। इसके बाद महिला को इलाज के लिए परिवार वाले कई जगह पर दिखाए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद महिला का परिवार उसे लेकर लाड़ो रतन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल,दतिया पहुंचा। अस्पताल में गायनोलॉजिस्ट डा. रजनी पटेल ने महिला का इलाज शुरू किया। अधिक खून बहने के कारण महिला का हिमोग्लोबिन 6 ग्राम पर पहुंच गया था। अल्ट्रासाउंड करवाने पर महिला की बच्चेदानी में ट्यूमर होना पाया गया । उसके बाद 3 यूनिट खून चढ़ाने के बाद डा. के एन आर्य जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन एवं टीम ने सफल ऑपरेशन कर बच्चेदानी की गांठ को निकाला।

देश में हर 10 में से 5 महिलाओं को होती है ये बीमारी

मेडिकल कॉलेज दतिया में पदस्थ डॉ के एन आर्य बताते हैं कि अधिकतर महिलाएं लोक-लाज के कारण बीमारी किसी को बताती नहीं हैं और अंदर ही अंदर इसे सहती रहती है। गर्भाशय की ट्यूमर का सही समय पर इलाज न हो तो यह आगे जाकर गर्भाशय कैंसर का रूप ले लेता है। लिहाजा जिन महिलाओं में इस तरह के लक्षण दिखे तो तुरंत अस्पताल जाकर इलाज कराएं।

पता - लाड़ो रतन मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पीतांबरा मंदिर पश्चिम द्वार के पास दतिया, 

संपर्क - 07522469863, 8269138800

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक