पुलिस कर्मियों का दो दिवसीय वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित हुआ

  • Dec 27, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

भिण्ड । पुलिस मुख्यालय म. प्र. भोपाल द्वारा निर्देशित एवं संचालित पुलिस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पी.एस.पी.एस.) के तहत पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ० असित यादव के मार्गदर्शन में 45 वर्ष की आयु से अधिक के समस्त पुलिस कर्मियों का 02 दिवसीय वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर जिला पुलिस लाईन भिण्ड के पुलिस अस्पताल में आयोजित किया गया । शिविर में दिनांक 25/12/2023 को प्रथम दिवस 43 पुरूष 01 महिला, कुल 44 एवं दिनांक 26/12/2023 को 161 पुरूष एवं 02 महिला पुलिस कर्मियों सहित 02 दिन में कुल 207 पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में सिम्स अस्पताल ग्वालियर के डॉ० ओ.पी. शुक्ला के नेतृत्व में डॉ० मयंक शर्मा, डॉ० एस.के. शर्मा ईएनटी, डॉ० कमल पचौरी एवं अन्य सहायक पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा प्रत्येक पुलिस कर्मी का सम्पूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण जिसमें नाक, कान, गला, आँखें, यूरोलॉजिकल परीक्षण, गायनिक एवं सर्जीकल रक्त परीक्षण, ब्लड शुगर, बीपी, लिवर, किडनी एवं पेट तथा हदय संबंधी जाँचे की जाकर तत्संबंधित उपचार दिया गया।

02 दिवसीय वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जिला पुलिस लाईन अस्पताल के प्रभारी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० डी.के. शर्मा द्वारा डॉ० अजय सिंह कुशवाह दंत चिकित्सक, डॉ० एस.के. भारद्वाज तथा अन्य सहयोगी मेडिकल स्टॉफ के साथ उक्त शिविर में पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन भिण्ड अरविंद सिह सिकरवार एवं सूबेदार इन्द्रपाल सिंह राठौर के सहयोग से शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

COMMENTS