सूर्या रोशनी लाइटिंग में अब बनाए जाएंगे घरेलू सुंदरीकरण के लिए उपकरण*

  • Dec 28, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

मालनपुर उद्योग क्षेत्र मानलपुर की उद्योग इकाई में अब सूर्या रोशनी ने घरेलू और सजावटी लाइटिंग रेंज का भी निर्माण करना जाकर आत्मधूनिक रेंज पेश की सूर्या रोशनी के जनरल मैनेजर मुकुल चतुर्वेदी ने जानकारी में बताया है कि सूर्या रोशनी कंपनी ने त्यौहारों सीजन के लिए खास डिजाइन के प्रोडक्ट्क बड़ी रेंज में पिछले 50 वर्षों से निर्माण करती चली आ रही है जिसमें उपभोक्ताओं के घरों में सुंदर सजावट के साथ-साथ बिजली की बचत भी हो होगी इसकी शानदार मिसाल प्लाटिंग एल ई डी बल्ब जिसकी लाइफ 25000 घंटे इसकी साथ सुंदर सजावट के लिए स्ट्रीप लाइट सिलम ड्रीम और रेनबो डाउन लाइटर व बाहरी सजावट के लिए जगमग स्टडाइंग लाइट इस पर लिए सिटिंग लाइट आदि शामिल है इस अवसर पर बसुमित पांडे सी ओ ओ और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूर्या ने प्लांट के मैं जानकारी दिए है बताया कि सूर्या जिसमें प्रयासों समर्पण भाव और नवाचार से लाइटिंग की इन्नोवेटिव रेंज को जीवित कर दिखाया आगामी सीजन उत्सवम होगा ऐसी पूरी टीम से सहराहना करता हूं सूर्या रोशनी सरकार की पी एल आई योजना के अनुरूप अपने टेक्नोलॉजी लैब और उत्पादन केंद्रों में 25 करोड़ का भारी निवेश कर रही है इस रणनीतिक कदम से आयात रोकने के साथ आत्मनिर्भरता बढ़ाने का लक्ष्य भी पूरा होगा ज्ञात रहे सूर्य रोशनी वर्ष 1973 में गठन के बाद से ही नियंत्रण विकास करते हुए लाइटिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का भरोसा बंद संगठन बन गई है स्टील पाइप और स्ट्रिप का कारोबार में अपने पैर जमा लिए 1973 में स्ट्रिप निर्माण के साथ सुरक्षा करने के बाद कंपनी 1984 में लाइटिंग 2010 में पी वी सी पाइप और 2014 में घरेलू उपकरण जैसे की पंखा प्रेस आदि का निर्माण और घरेलू उपकरणों जैसे उपभोक्ता वस्तुओं में कदम रखते हुए कारोबार में विविधता देने में सफल रही भारत में करने वाली ई आर डब्लू पाइप का सबसे बड़ा निर्माण है 2018 में 3 पी एल ई कोटिग प्लांट अप्रैल 2022 में डायरेक्टर फार्मिंग टेक्नोलॉजी डी सी आई लागू करने के साथ-साथ कंपनी व्यवसाय मजबूत कर रहा सूर्या चारों दशकों से अधिक समय से मजबूती से टिकी हुई है सूर्या 8000 करोड रुपए आमदनी के साथ मजबूती से निर्मात करने वाली सूर्या बनी

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक