चतुर्थ अखिल भारतीय सीरवी समाज खेल प्रतियोगिता महाकुंभ का हुआ आगाज

  • Dec 29, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पाली ।  कुशालपुरा अखिल भारतीय सीरवी महासभा के तत्वाधान में सीरवी चेरीटेबल ट्रस्ट कुशालपुरा रायपुर द्वारा आयोजित चर्तुथ अखिल भारतीय सीरवी समाज खेल प्रतियोगिता 2023- 24 का आयोजन कुशालपुरा में दिनांक 25 दिसंबर 2023 से 29 दिसंबर 2023  तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सीरवी समाज के धर्मगुरू दीवान माधवसिंह थे। अतिथि के रूप में रमेश सीरवी, उपखंड अधिकारी निम्वाहेड़ा, श्रीमति सुशीला सरपंच कुशालपुरा एवं अगराराम चौधरी खेल संयोजक, अखिल भारतीय सीरवी समाज खेल प्रतियोगिता उपस्थित रहे। इस खेल प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग किक्रेट-टेनिस बाॅल की 32 टीमें ,किक्रेट लेदर बाॅल की 7 टीमें वाॅलीबॉल शुटिंग की 25 टीमें, वॉलीबॉल स्मैश 8 टीमें खो-खो की फूटबाॅल की 11 टीमें कबड्डी की 24 टीमें बैडमिंटन 148 खिलाड़ी, एथलेटिक 384 खिलाड़ी टेबल टेनिस 15 खिलाड़ी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में 167 प्रतिभागी मेराथन दौड़ में 32 खिलाड़ी इत्यादि पुरूष मै भाग ले रहे। साथ ही महिला वर्ग में वाॅलीबॉल स्मेश 6 टीमें, खो-खो में 6 टीमें कबड्डी में 6 टीमें, किक्रेट में 4 टीमें भाग ले रही है। इस प्रकार पुरूष  वर्ग में महिला वर्ग में कुल 2425 खिलाड़ी भाग ले रहे है। ये सभी खिलाड़ी सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत से भाग ले रहे है। इस प्रतियोगिता का समापन समारोह दिनांक 29 दिसंबर 2023 को होगा। इसके मुख्य अतिथि पाली सांसद पीपी चौधरी, मारवाड़ जंक्शन विधान सभा श्रेत्र के विधायक केसाराम चौधरी, सोजत विधान सभा  क्षेत्र विधायक शौभा चौहान, जेतारण विधानसभा क्षेत्र के विधायक अविनाश गहलोत, रायपुर के पूर्व विधायक सी.डी. देवल, सुरेश कुमार एसडीएम रायपुर, श्रीमति कमला चौहान प्रधान रायपुर, भुराराम चौधरी महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, गोतमचन्द परिहार पंचायत समिति सदस्य रायपुर, नारायणलाल लचेटा पूर्व सरपंच कुशालपुरा उपस्थित रहेंगे। इस प्रतियोगिता का आयोजन खेलो भारत खेलो की तर्ज पर सीरवी समाज में भी खेलो को रूझान बढ़ाने के लिये, खेलो के माध्यम से सभी समाज के प्रति अपनापन बढ़े एकता का भाव बढ़े, स्वास्थ्य के प्रति रूझान बढ़े। सीरवी समाज के खिलाड़ी भी खेलो की दुनिया में आगे बढ़े इस भाव को लेकर प्रतियोगिता करवा रहे है। अखिल भारतीय सीरवी समाज खेल प्रतियोगिता का प्रथम आयोजन बिलाड़ा, द्वितीय आयोजन जैतारण तृतीय आयोजन अटबड़ा सोजत एवं चौथा आयोजन कुशालपुरा रायपुर में हो रहा है। सीरवी समाज चेरीटेबल ट्रस्ट कुशालपुरा के अध्यक्ष उमाराम, सचिव धर्मीचंद, कोषाध्यक्ष सोहनलाल, सह-कोषाध्यक्ष तरूण, खेल मंत्री बुदाराम, सह खेल मंत्री तेजाराम, कुशालपुरा के पंचगण नारायणलाल, बाबूलाल, अशोक काग, पुखराज मुलेवा आदि आयोजको द्वारा प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। लाबुराम पंवार, धन्नाराम लचेटा, बाबूलाल लचेटा का भी सहयोग रहा।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक