कमियां पाए जाने पर दो डेयरी शील्ड

  • Dec 29, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

संभागीय उडनदस्ता दल द्वारा चार डेरियों के सेम्पल लिये गये

भिण्ड । आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा गठित किये गये संभागीय उडनदस्ता दल द्वारा भिण्ड स्थित डेयरियों पर कार्यवाही कर दूध एवं दूध में मिलावट की सामग्री के नमूने लेकर दो डेयरियों को शील्ड किया गया है। 

उडनदस्ता दल ग्वालियर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी लोकेन्द्र सिंह, श्रीमती निरूपमा शर्मा, मुरैना के महेन्द्र सिरोहिया तथा भिण्ड के अवनीश गुप्ता द्वारा नीरज डेयरी ग्राम बाराकला थाना देहात भिण्ड, ओम साई आइस एण्ड मिल्क चिलिंग सेन्टर उमरी, मुकेश डेयरी चिलिंग सेंटर गणेश आइस फैक्ट्री औद्योगिक क्षेत्र भिण्ड एवं सोनू नागर चिलिंग सेंटर औद्योगिक क्षेत्र भिण्ड की जांच की गई। जिसमें नीरज डेयरी ग्राम बाराकला एवं ओम साई मिल्क चिलिंग सेंन्टर को परिसर में अपद्रव्य पाए जाने पर शील्ड कर दिया गया है। इसीप्रकार मुकेश डेयरी चिलिंग सेंटर, गणेश आयल फैक्ट्री औद्योगिक क्षेत्र भिण्ड के दूध के दो नमूने लिए तथा सोनू नागर चिलिंग सेंटर औद्योगिक क्षेत्र भिण्ड द्वारा आईटीआई रोड पर टेंकर खडा किया गया था जिससे दूध के नमूने लेने की दल द्वारा कार्यवाही की गई।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक