आंखों की जांच के लिए उमड़ी भीड़ 502 लोगों में से 83 को मोतियाबिंद

  • Dec 29, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

आनंदपुर में होंगे सभी के ऑपरेशन

सीहोर। श्यामपुर में गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग अपनी आंखों की जांच कराने पहुंचे। सेवा भारती सीहोर के तत्वाधान व अंशुमान जाट के सौजन्य से आयोजित विशाल नेत्र शिविर में सद्गुरु सेवा समिति आनंदपुर के वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा नेत्र परीक्षण में 502 लोगों की आंखों की जांच की गई। जिसमें 83 लोगों को मोतियाबिंद की पुष्टि हुई। इन्हें सद्गुरु सेवा समिति आनंदपुर के नेत्र चिकित्सालय के वाहन से ऑपरेशन के लिए भेजा, जहाँ उनका उपचार नि:शुल्क होगा और रहने खाने-पीने की व्यवस्था भी नि:शुल्क रहेगी।  लाने ले जाने की सुविधा भी हुई। श्यामपुर में सुबह से ही लोगों की भीड़ अपनी आंखों की जांच कराने के लिए उमड़ी। सुबह 10:00 बजे से श्यामपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के लोग कतार में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार करते हुए नजर आए।अंशुमान जाट ने मरीज़ों को संपूर्ण इलाज नि:शुल्क व दवा भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई। कार्यक्रम में सेवा भारती सीहोर से गोविंद ठाकुर, वीरेंद्र सेन, घनश्याम पाटीदार, लोकेंद्र, मोहन भाटी, राजेश पाटीदार, अभिषेक पाटीदार, चिंटू पाटीदार, विशाल जाट, अभिषेख दाँगी दोनों जि़ला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भारतीय जानता पार्टी, नवीन चौहान सरपंच श्यामपुर, परमानंद मीना जनपद सदस्य, श्यामसिंह जाट (पूर्व मंडल अध्यक्ष), अजय ठाकुर सरपंच गुलखेड़ी, लक्ष्मीनारायण (मेडिकल), लक्ष्मीनारायण (मातावाले), रामेश्वर माहेश्वरी व अन्य समाजसेवी उपस्थित रहें।

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक