एम्पलाय सर्विस बोर्ड परीक्षा परिणाम की देरी के कारण युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा सिंघार

  • Dec 31, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा

भोपाल । विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एम्पलाय सर्विस बोर्ड

(इ.एस.बी) मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित परिक्षाओं के परिणाम घोषित नही होने के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा।

श्री सिंघार ने पत्र में लिखा है,कि एम्पलाय सर्विस बोर्ड (इ.एस.बी.) मध्यप्रदेश द्वारा वर्ष 2023 में बेरोजगारों युवको को रोजगार के लिये अनेक परीक्षाएं आयोजित की गयी किन्तु विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम घोषित नहीं होने के कारण बेरोजगारों युवा वर्ग रोजगार से वंचित रह गये। जिन परिक्षाओं का रिजल्ट नहीं आया उसका विवरण निम्नानुसार है :-

परीक्षाओं के नाम एवं परीक्षा कब हुई, वन रक्षक मई एवं जून 2023 परिणाम जारी नहीं हुए,ग्रुप 5 जून 2023 परिणाम जारी नहीं हुए, ग्रुप 4 जुलाई 2023 परिणाम जारी नहीं हुए,

 ग्रुप 1 सब ग्रुप 1 जुलाई 2023 परिणाम जारी नहीं हुए, 

एच.एस.टी. एस.टी वर्ग-1,अगस्त 2023 परिणाम जारी नहीं हुए,पुलिस कास्टेबल परीक्षा अगस्त 2023 परिणाम जारी नहीं हुए। श्री सिंघार ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में निम्न बिन्दुओं पर ध्यान आकर्षित कराया।

(1) परीक्षा बोर्ड द्वारा संविदा वर्ग 2 के प्रथम चरण की परीक्षा हुई है किन्तु द्वितीय चरण की परीक्षा अभी तक आयोजित नहीं हुई है।

(2) पटवारी की परीक्षा के परिणाम घोषित हुये किन्तु उसमें फर्जीवाडा होने की शिकायत की जांच अब तक पूर्ण नही हुई है जिसे नियुक्तियां लम्बित है। 

(3) बोर्ड द्वारा आगामी वर्ष के लिये अभी तक परीक्षा कार्यकम का कैलेण्डर जारी नहीं किया गया है यह कैलेण्डर शीघ्र जारी किया जाये ।

(4) संविदा वर्ग की जो वेटिंग लिस्ट है उसे रिक्त पद से क्लियर किया जावे संविदा वर्ग 3 के जनजाति वर्ग के 4200 पदों को नियमानुसार वेटिंग लिस्ट से भरे ।

(5) (एल.बी.पी.एस) बैंक बोर्ड द्वारा समिति प्रबंधो की नियुक्ति नहीं हुयी है इनके नियुक्ति आदेश जारी किये जाये ।

 (6) एमपी ऑनलाइन द्वारा (ए.टी.एम.ए)आत्मा की परीक्षा अगस्त में ली गयी किन्तु अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किये गये ।

(7) इसी प्रकार एम.पी.पी.एस.सी. द्वारा ली गयी परीक्षा के बाद भी नियुक्तियां रूकी हुयी है।

श्री सिंघार ने पत्र में कहा कि उपरोक्त विवरण से स्पष्ट है,कि शासन द्वारा विभिन्न पदो के लिये परीक्षा आयोजित करायी गयी किन्तु उनके परिणाम जारी नहीं होने से युवा बेरोजगार रोजगार से वंचित है ।श्री सिंघार ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि सभी परीक्षाओं के परिणाम जारी कराये जाये ओर रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति प्रदान की जाये ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक