थाना मुरार पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को चोरी की तीन मोटर साइकिल सहित किया गिरफ्तार

  • Jan 01, 2024
  • Pushpanjali Today

news_image

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में वाहन चोरों तथा नकबजनी के अपराधियों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध/यातायात) श्री ऋषिकेश मीना,भापुसे द्वारा थाना प्रभारी मुरार को थाना क्षेत्र से चोरी गये वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिये गये। 


वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार श्री राजीव जंगले के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदन मोहन मालवीय के द्वारा थाना क्षेत्र से दिनांक 25/26.12.2023 की दरमियानी रात राइजिंग सिटी बड़ागांव मुरार स्थित फरियादी के घर से अज्ञात चोर द्वारा सोने चांदी के जवरात व ग्लैमर मोटर साइकिल चोरी कर ले गया था। उक्त चोर की तलाश हेतु थाना मुरार पुलिस की एक टीम को लगाया गया। थाना मुरार पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त चोरी की घटना में श्रीनगर कालोनी का रहने वाला एक शातिर चोर शामिल हो सकता है। मुखबिर की सूचना पर से थाना मुरार पुलिस की एक टीम को श्रीनगर कालोनी में संदिग्ध चोर की तालाश हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध चोर को श्रीनगर कालोनी से पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसके द्वारा स्वयं को श्रीनगर कालोनी थाना थाटीपुर जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा पहले पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया लेकिन गहनता से पूछताछ करने पर उक्त संदिग्ध के द्वारा थाना मुरार के अप0क्र0 998/23 धारा 457,380 भादवि के प्रकरण में मोटर साइकिल चोरी करना बताया। पकड़े गये शातिर चोर के द्वारा थाना कम्पू के अप0क्र0 530/23 तथा थाना थाटीपुर के अप0क्र0 611/23 में भी एक-एक मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये चोर की निशादेही पर चोरी की गई तीनों मोटर साइकिल को बरामद कर लिया गया है। पकड़े गये शातिर चोर को थाना मुरार के प्रकरण में गिरफ्तार कर थाना क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं तथा उसके साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।


ज्ञात हो कि फरियादी संदीप यादव निवासी यादव कालोनी जिला ग्वालियर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 25/26.12.2023 को कोई अज्ञात चोर उसके घर का ताला तोड़कर  अलमारी से दो लेडीज सोने की अंगूठी तथा लाल रंग की ग्लैमर मोटर साइकिल क्रमांक आरजे-37-एसबी-7613 को चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मुरार में अप0क्र0 998/23 धारा 457,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


*बरामद मशरूका*- चोरी की तीन मोटर साइकिल कीमती लगभग 01 लाख 50 हजार रूपये।


*सराहनीय भूमिका* - उक्त वाहन चोर को पकड़ने व चोरी की मोटर साइकिल बरामद करने में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदन मोहन मालवीय, उप निरीक्षक ब्रह्मानंद शर्मा, रविन्द्र कुशवाह, मनीष भदौरिया(फिंगर प्रिंट), सउनि राजकुमार शर्मा, म.प्र.आर. अर्चना कंसाना, आरक्षक संजय गुर्जर, योगेन्द्र गुर्जर, राजेश परिहार की सराहनीय भूमिका रही।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक