कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त 62 आवेदनों पर दिए कार्यवाही के निर्देश

  • Jan 02, 2024
  • Pushpanjali Today

news_image

भिण्ड। कलेक्ट्रेट में आयोजित शासन की महत्वाकांक्षी योजना जनसुनवाई में कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने आवेदकों की समस्याओं, शिकायतों को सुना और उनका निराकरण किया। कुछ प्रकरणों में संबंधित जिला अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही एवं शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर के समक्ष 62 आवेदन आए जिन पर संबंधितो को भेजकर कार्यवाही के निर्देष दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री राजकुमार खत्री अन्य अधिकारी एवं शहरी तथा ग्रामीणजन उपस् िथत थे। 

जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सडक दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिए कि आवेदकों की ओर से प्रस्तुत किये जाने वाले आवेदनों पर गंभीरता के साथ कार्यवाही कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए साथ ही समस्याओं के निस्तारण के संबंध में की गई कार्यवाही से अवगत भी कराएं।

*जनसुनवाई में फोती शस्त्र लायसेंस अतंरण हेतु लगभग 156 आवेदकों की हुई सुनवाई*

कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने जनसुनवाई के दौरान भिण्ड जिला अतंर्गत फोती शस्त्र लायसेंस अतंरण हेतु लगभग 156 आवेदकों के कार्यालय जिला दण्डाधिकारी, (आर्म्स शाखा) जिला भिण्ड में विचाराधीन आवेदन पत्रों पर सुनवाई की।

*जनसुनवाई में आई शिकायत पर जनपद भिण्ड के सहायक ग्रेड-3 निलंबित*

कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव के समक्ष जनसुनवाई में ग्राम विरधनपुरा निवासी श्रीमती ज्योति शर्मा ने शिकायत की गई कि जनपद पंचायत कार्यालय भिण्ड में पदस्थ श्री श्याम भारद्वाज सहायक ग्रेड-3 के द्वारा असंगठित कर्मकार कल्याण संबल योजना  अन्तर्गत अनुग्रह राशि में अनुचित लाभ की मांग की गई। साथ ही आवेदन का निराकरण एक वर्ष पूर्ण होने के उपरांत भी नहीं हुआ। जिस पर कलेक्टर ने जनपद पंचायत भिण्ड के सहायक ग्रेड-3 श्री श्याम भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

COMMENTS