सर लुईस बेल का जन्मदिन एवं दिव्यांग छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण कार्यक्रम

  • Jan 04, 2024
  • Pushpanjali Today

news_image

पाटन/गुजरात। बीआरसी भवन सरस्वती व पाटन समग्र शिक्षा आयोजित चोरमारपुरा स्थित अंबाजी मंदिर में सरस्वती तालुका और कलस्टर स्तर के विकलांग छात्रों जैसे कि नेत्रहीन, विकलांग, मानसिक रूप से मंद और मूक बधिर छात्रों के लिए "सर लुईस ब्रेल की जयंती" के अवसर पर स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी एन.बी.  चावड़ा की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री के.के.  राणावासिया ममतलतदार सरस्वती, एम. बी मकवाना तालुका प्राथमिक शिक्षा अधिकारी सरस्वती, क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र के निदेशक सुमित शास्त्री, दिलीपभाई नाई बीआरसी सरस्वती, कनुभाई परमार अध्यक्ष श्री अष्टावक्र विकलांग विकास ट्रस्ट कार्यक्रममें उपस्थित रह कर प्रेरणा और मार्गदर्शन प्रदान किया।


स्वेटर दानकर्ता पटेल शंकरभाई वीरचंददास ग्राम-कुवारा सरस्वती तालुक ने सभी विकलांग बच्चों को स्वेटर दान किए।  उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सभी बच्चों को स्वेटर दिये गये तथा लुई ब्रेल के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर लुई ब्रेल जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें गणमान्य व्यक्तियों ने बच्चों को केक खिलाया।  भोजन दाता दिनेशभाई देसाई सीआरसी कोइटा, केक दाता स्पेशियल शिक्षक - सरस्वती तालुक, कार्यक्रम सहयोगी दाता श्री अष्टावरक विकलांग विकास ट्रस्ट, पाटन और सभी सीआरसी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयास किये.


कार्यक्रम की शुरुआत सीआरसी जयंतिजी और स्पेशियल एजुकेटर महेंद्रभाई द्वारा सूर्यनमस्कार कर महेमानोका स्वागत किया।  दीप प्रज्वलन के पश्चात दिव्यांग बच्चों द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं साल से सम्मान किया गया।  दृष्टिबाधित छात्र आकाश ने जब ब्रेल लिपि के माध्यम से अपना परिचय दिया तो उपस्थित सभी लोगों ने बच्चे की क्षमता की सराहना की तथा अन्य दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा के अनुरूप सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।  सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन भाटसन प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक नीलेश श्रीमाली द्वारा किया गया।

news_image

COMMENTS