विकसित भारत संकल्प यात्रा में सांसद श्रीमती संध्या राय हुई शामिल

  • Jan 05, 2024
  • Pushpanjali Today

news_image

भिण्ड । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर आयोजित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भिण्ड - दतिया लोकसभा सांसद श्रीमती संध्या राय अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत विधानसभा भिण्ड शहर में आयोजित मेला परिषद मै संकल्प यात्रा मैं सम्मिलित हुई।जहां उन्होंने ग्रामीण जनों को समृद्ध भारत और विकसित भारत के लिए संकल्प पत्र का वाचन करते हुए शपथ दिलाई।

सांसद श्रीमती संध्या राय ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने योजनाओं के माध्यम से लोगों की जिंदगी बदलने का काम किया है। जो हितग्राही योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं इसीलिए मोदी जी ने यात्रा के माध्यम से अपनी गारंटी के रथ भेज कर आपकी सरकार आपके द्वारा आपकी योजनाओं को लेकर आई है मेरा आप सभी से आग्रह की जो पात्र हितग्राही योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं वह अपना आवेदन प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी के समक्ष आयोजित गांव-गांव की चौपाल शिविर में कर सकते हैं और योजना का लाभ प्राप्त करें।उन्होंने ग्रामीणों को भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि,महिलाओं के लिए निशुल्क  उज्ज्वला,प्रधानमंत्री आवास योजना,आयुष्मान भारत कार्ड योजना के माध्यम से 5 लाख तक का इलाज करने की व्यवस्था मोदी की गारंटी की सरकार ने रखी है अब इसकी डेबिट 10 लाख होने जा रही है जो बीमारी में आर्थिक अभाव के कारण अपना इलाज नहीं कर पाते उनके लिए यह कार्ड काफी लाभदायक है, जिन लोगों ने अपने कार्ड नहीं बनवाए हैं वह भी अपने आवेदन कर आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने भी विकास की योजनाओं के माध्यम से हर व्यक्ति को आत्मनिर्भर विकास की दिशा से जोड़ने का कार्य किया है।

भाजपा सांसद श्रीमती राय ने आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में हितग्राहियों को योजना का लाभ देते हुए उन्हें कार्ड वितरण किया। भाजपा सांसद संध्या राय का ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामीणजनों ने पुष्प हार पहना कर उनका स्वागत किया और वही मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के पास पहुंचकर योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उन्हें भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारियां दी। जन समस्या निवारण शिविर में उमंग और उत्साह के साथ लोगों ने पहुंच योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन दिए और तत्काल समस्याओं का निराकरण किया गया। श्रीमती राय ने कहा की मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने भी तत्काल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही उन्होंने चुनावी घोषणा पत्र पर सर्वप्रथम निर्णय लेकर गरीब कल्याण के लिए अनेकों योजनाओं की घोषणा की केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार आपके सुख को दुख में हमेशा खड़ी रही है और खड़ी रहेगी भिण्ड नगर के मेला ग्राउंड भिंड में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित हुई। कृषि विभाग द्वारा आयोजित फसलों पर छिड़काव करने के ड्रोन मशीन के बारे में भी जानकारी दी। सांसद श्रीमती राय ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभाग द्वारा लगाई गई और आयोजित ही प्रदर्शनी का भी उन्होंने निरीक्षण किया।साथ में भिण्ड जिले के कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव,मुख्य नगर पालिका अधिकारी,नगर पालिका उपाध्यक्ष  भानु भदौरिया सुनील बाल्मिक मनोज जैन हेमू राहुल जैन,यश जैन दशरथ सिंह भदौरिया, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अशफाक खान अधिकारीगढ़ एवं कर्मचारी गढ़ सहित पार्टी पदाधिकारीगढ़ उपस्थित रहे।

सांसद श्रीमती संध्या राय अपने निर्धारित जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत अटेर विधानसभा क्षेत्र के शहर के समस्त जनता जनार्दन से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीण जनों ने ग्राम पंचायत के विकास के बारे में अपनी-अपनी योजनाओं को उनके समक्ष रखा और उनकी समस्याओं को सुना तत्काल उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करते हुए और मौके पर मौजूद कर्मचारियों एवं अधिकारियों के समक्ष समस्याओं का हाल निराकरण करने के लिए पहल की।

विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले के 11 ग्राम पंचायत में पहुंची जहां शासकीय स्तर पर आयोजित किया जा रहे हैं शिविर में लोगों को आवेदन कराकर उन्हें भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार की गरीब कल्याणकारी योजना से लाभान्वित किया गया यह यात्रा विकसित भारत संकल्प

 विधान सभा अटेर पंचायत नीवारी सोई विधान सभा भिण्ड

पंचायत कनावर विधान सभा लहारपंचायत देवरी कला  रुरई

विधान सभा मेहगांव पंचायत सिरसी असोखर मानहड़  कनाथर

विधान सभा गोहद पंचायत निवरोल कटवा गुर्जर मैं पहुंची यहां पात्र हितग्राहियों ने अपने आवेदन मौजूदा प्रशासनिक अधिकारियों को देकर भारत सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त किया।

COMMENTS