मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अल्प प्रवास पर सतना पहुंचे

  • Jan 06, 2024
  • Pushpanjali Today

news_image

जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागत 

    सतना मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का शुक्रवार को दोपहर 2 बजे अल्प प्रवास पर सतना जिले में आगमन हुआ। मुख्यमंत्री रीवा में संभागीय समीक्षा बैठक और अन्य शासकीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल से वायुयान द्वारा खजुराहो विमानतल पहुंचे और खजुराहो से सड़क मार्ग द्वारा रीवा रवाना हुए। इस दौरान पन्ना, देवेंद्रनगर होते हुये सतना जिले की सीमा सुंदरा मोड़ पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा, पूर्व विधायक ऊषा चौधरी, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, एसडीएम एपी द्विवेदी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

     मुख्यमंत्री डॉ यादव का नागौद में जनपद कार्यालय के सामने विधायक नागौद नागेंद्र सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इसी प्रकार सतना बाईपास मोड़ में महापौर योगेश ताम्रकार, स्पीकर राजेश चतुर्वेदी, पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, पूर्व पिछड़ा आयोग सदस्य लक्ष्मी यादव, विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष सतीश सुखेजा ने पुष्पगुच्छ भेंटकर और पुष्पमाला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव का काफिला रामपुर बघेलान पहुंचने पर विधायक विक्रम सिंह ने गजमाला से स्वागत किया और लड्डू-खुरचन से मुख्यमंत्री को तौला गया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने विधायक के आवास पर पूर्व राज्यमंत्री हर्ष प्रताप सिंह से भी भेंटकर उनकी कुशलक्षेम पूंछी। इसी प्रकार जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह ने रामपुर बघेलान में गजमाला पहनाकर ढोल-नगाड़े के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सतना जिले के प्रथम प्रवास पर गंगवरिया, बारापत्थर, मौहारी टोल प्लाजा, सितपुरा, रैगांव मोड़, सतना बाईपास, बेला सहित जगह-जगह जनप्रतिनिधियों और नागरिकों द्वारा पुष्पहार, गजमाला और ढोल-नगाड़ों के साथ पुरजोर आत्मीय स्वागत किया गया।

news_image

COMMENTS