वटेश्वर सहित जिले के विभिन्न मंदिरों पर पैदल यात्रा करने का संकल्प लेकर रामू कर रहे पैदल यात्रा

  • Jan 06, 2024
  • Pushpanjali Today

news_image

भिण्ड से पैदल यात्रा कर भक्त पहुँचा वटेश्वर धाम 

वाह (आगरा) । धर्म के प्रति युवायों में आस्था का सैलाब हिलोरे मार रहा है, आये दिन किसी न किसी धार्मिक व सामाजिक उद्देश्य को लेकर युवाओं के द्वारा पैदल यात्रा निकाले जाने की खबरें मिलती रहती हैं लेकिन भिंड शहर के अटेर रोड स्थित बालाजी नगर निवासी युवा भक्त रामू बघेल द्वारा बिना किसी राजनैतिक उद्देश्य के 1 जनवरी से जिले के वटेश्वर धाम सहित जिले के विभिन्न मंदिरों के पैदल यात्रा कर दर्शन करने का निश्चय किया और नवयुवक भक्त रामू बघेल 1 जनवरी 2024 को नबादा वाले हनुमानजी से आशीर्वाद लेकर बौरेश्वर महादेव दर्शन करते हुए लगभग 80 किलोमीटर पैदल यात्रा कर 3 जनवरी को वटेश्वर धाम पहुँचकर दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

रामू ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मैं प्रतिदिन हनुमानजी के दर्शन कर अपने काम के लिए निकलता हूँ (यहाँ बतादूँ रामू बघेल एक गरीब परिवार से आता है और प्राइवेट दुकान पर नौकरी कर अपने माता पिता को सहरा देता है।) मैंने कभी नहीं सोचा था कि मै पैदल यात्रा करूँगा, इसे भगवान की कृपा ही कहूँगा कि अचानक मेरे मन में पैदल यात्रा करने का विचार आया जिसमें मैंने हनुमानजी मंदिर से यात्रा का शुभारंभ करने के साथ साथ बौरेश्वर महादेव, वटेश्वर धाम, पावई वाली मैया, दंदरौआ सरकार, रतनगढ़ वाली मैया दर्शन करते हुए भिंड में वंखंडेश्वर महादेव के दर्शन कर पुनः नबादा वाले हनुमानजी पर अपनी यात्रा को विश्राम दूँगा। भक्त रामू ने यह भी बताया कि रास्ते में मिलने वाले प्राचीन मंदिरों के भी दर्शन हो रहे हैं, उसे लोगों का भरपूर प्रेम और सम्मान मिल रहा है यात्रा के दौरान जगह जगह लोग उसका सम्मान कर रहे हैं।

COMMENTS