दबोह में 18 साल बाद रामलीला,भगवान ने किया ताड़का बध

  • Jan 06, 2024
  • Pushpanjali Today

news_image

दबोह-

   नगर दबोह में मुख्य बाजार में चल रही रामलीला में भगवान ने किया ताड़का बध किया।रामलीला का आयोजन 01 जनवरी से किया मुख्य बाजार स्तिथ हनुमान जी मन्दिर के पास किया जा रहा है।जो कि दोपहर 01 बजे से रात्रि 08 बजे तक अयोजित की जा रही है।रामलीला में मुनि विश्वामित्र जी अपने आश्रम में विश्व कल्याण के लिए यज्ञ हवन राक्षस निसाचर पूर्ण नही होने देते इसलिए गुरु विस्वामित्र राजा दशरथ के महल में उनसे सहायत के लिए राम और लक्ष्मण को अपने साथ ले जाते है।आश्रम जाते समय रास्ते मे उनका सामना राक्षसी तड़का से हो गया और वहां राम और लक्ष्मण ने तड़का का बध कर दिया और गुरु विस्वामित्र राम लक्ष्मण को अपने आश्रम ले गए वहां उन्होंने विश्वशांति के लिए यज्ञ का समापन किया महराज जनक के आमंत्रण पर मिथला पहुचे इधर रावण और बाँडॉंशुर का बाद बिबाद सम्बाद बड़ा ही शानदार सम्बाद हुआ।जहां  श्री राम जी ने धनिष भंग किया देख कर कलाकारों की तारीफ करते नजर आ रहे थे और जानकी जु से राम जी ने व्याह रचाया।जिसमे सुंदर अभिनय राम जी का रामप्रकाश जी गुरसराय व लक्षमण जी का अभिनय एस के राजपूत झांसी व दसरथ का रूप रामआसरे शर्मा मऊरानीपुर और विश्वामित्र का अभिनय महावीर नगाइच लहार ने बड़ी सुंदरता के रूप में निभायामयह आयोजन अखलेश उदैनिया,लवली महाराज के अथक प्रयास से किया जा रहा है।

COMMENTS