प्रदेश और शहर का नाम रोशन कर सूरत से आये हिमांशु भदोरिया

  • Jan 07, 2024
  • Pushpanjali Today

news_image

 मालनपुर क्षेत्र के खुमान के पूरा गांव में रहने वाले अवधेश उर्फ गोलू भदौरिया के पुत्र हिमांशु भदौरिया नहीं मालनपुर कस्बे के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है   वह साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन कर सूरत से लौटे हैं उन्होंने एंडिया टॉप मॉडल मिस्टर एमपी पुयूपल चोयस अवार्ड का खिताब जीता  और शो मैं अपना जलवा दिखाया सो के आयोजक आकाश मित्तल हैं ये शो अग्रवाल प्रोडक्शन हाउस के द्वार परस्तुत किया गया था जो एक टीवी शो है जिस शो में हिमांशु भदोरिया ने जीत कर मालनपुर कस्बे के साथ-साथ पूरे प्रदेश का का नाम रोशन किया इसी खुशी में ग्वालियर मालनपुर से होते हुये भिंड तक उनका खूब धूम धाम से भव्य स्वागत किया गोलू भदोरिया ने बताया कि हमने मेहनत कर एवं हरिराम कुईया पर एक दुकान खोलकर बच्चों को पढ़ाया और इस लायक तैयार किया आज हमें बड़ा गर्व है  इस मोके पर हिमांशु भदौरिया रिया को बधाई और शुभकामनयें दी और आशीर्वाद दिया  सचिन राजपूत जिला उपाध्यक्ष भिंड राष्ट्रीय गौरक्षक संघ भिंड मध्य प्रदेश, विजय राजपूत,अंकित चौहान, अर्जुन भदौरिया,भोलू भदोरिया,अरुण भदौरिया,आकाश भदौरिया ,अभिशेक भदौरिया ,विकास भदौरिया,शिवम भदौरिया  इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें||

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक