केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल की तरफ से मध्य प्रदेश के दतिया जिले के इंदरगढ़ गांव में ५ जनवरी २०२४ को प्रक्षेत्र दिवस का हुआ आयोजन

  • Jan 08, 2024
  • Pushpanjali Today

news_image

दतिया। केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल की तरफ से मध्य प्रदेश के दतिया जिले के इंदरगढ़ गांव में ५ जनवरी २०२४ को "प्रक्षेत्र दिवस" का आयोजन किया गया । प्रक्षेत्र दिवस का विषय था "कृषि यांत्रिकीकरण और अन्न प्रसंस्करण पर जानकारी एवं प्रदर्शन। कार्यक्रम में दतिया जिले के विभिन्न गांव के लगभग 150 किसान उपस्थित थे।  संसद सदस्य, माननीय श्रीमती संध्या राय, कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थी।  साथ ही श्री केशव दुबोलिया, प्रभारी स्वावलम्बी भारत योजना, मध्य प्रदेश, छत्तीस गढ़,  श्री सुरेंद्र बड़ोलिया, जिल्हा अध्यक्ष्य दतिया, श्री महेंद्र यादव, अध्यक्ष्य, जिल्हा किसान मोर्चा जैसे गणमान्य जनों ने कार्यक्रम उपस्तिथि दर्ज कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। डॉ शुकदेव मंगराज, प्रभागाध्यक्ष, कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल, ने अपने स्वागत भाषण में संस्थान के बारे में और केंद्र सरकार के गरीबी रेखा के नीचे के लोगों के लिए योजना के बारे में जानकारी दी । संसद सदस्य, माननीय श्रीमती संध्या राय, ने अपने उद्बोधन में किसानों को नई विकसित कृषि तकनीकों को अपनाने और आय बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया, उपस्थित सभी महानुभावों ने भी भाषण दिया और दतिया जिले के विभिन्न गांवों के उपस्थित किसानों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों और किसानों के सामने कुछ कृषि उपकरण जैसे मूंगफली फोड़ने का यन्त्र, खाना पकाने का स्टोव, सोया दूध उत्पादन प्रक्रिया, मक्का शेलर का प्रदर्शन किया गया। किसानों को ऐसी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक