कलेक्टर ने टीएल बैठक में की समीक्षा

  • Nov 08, 2022
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

कलेक्टर ने टीएल बैठक में की समीक्षा

पुष्पांजलि टुडे से सतेंद्र प्रजापति की खबर

पन्ना: कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र ने सोमवार को साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर समयावधि में निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों में एक सप्ताह में प्रभावी कार्यवाही कर प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें और ग्रेडिंग में अपेक्षित सुधार लाएं। साथ ही टीएल और जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए भी आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी पात्र हितग्राहियों को शासकीय विभागों की योजनाओं का तत्परतापूर्वक लाभ प्रदान करें। साथ ही एक से अधिक विभागों से संबंधित प्रकरणों में जरूरी समन्वय के साथ कार्य करें। सभी अधिकारियों को बैठक में जानकारी के साथ उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक मंे अनुपस्थित अधिकारियों के एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि श्रम पदाधिकारी ब्लॉक में भ्रमण कर जनपद पंचायत स्तर पर भी प्रकरणों का निराकरण करवाएं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को समय पर पंेशन की अदायगी शुरू करने के लिए 6 माह पहले ही आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अब गुरूवार को होने वाली विभागीय समीक्षा बैठकंे प्रति सोमवार एवं मंगलवार को होंगी, जबकि शेष दिवसों में अधिकारी फील्ड विजिट करना सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायत कार्यालयों में ग्रामवासियों द्वारा प्रस्तुत आवेदन को सचिव के माध्यम से संबंधित विभागों को प्रेषित करने के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही विभागीय जिला अधिकारियों को अधीनस्थ कर्मचारियों को आवेदनों के निराकरण के लिए निर्देश जारी करने के संबंध में निर्देशित किया गया। उन्होंने शासकीय कार्यालयों सहित सभी पंचायत कार्यालयों में शासकीय योजनाओं के बारे में हितग्राहियों को अवगत कराने के लिए प्रचार सामग्री की व्यवस्था करवाने के लिए कहा।



news_image

COMMENTS