*राष्ट्र स्तरीय अवार्ड जीते सूर्य रोशनी मालनपुर ने*

  • Jan 09, 2024
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

मालनपुर उद्योग क्षेत्र मालनपुर लनपुर में उद्योग ईकाई सूर्या रोशनी की टीम ने क्वालिटी गुणवत्ता के जीते राष्ट्रीय स्तर पुरस्कार सूचना से प्राप्त जानकारी में पता चला है कि उद्योग क्षेत्र मालनपुर सूर्या रोशनी क्वालिटी सर्किल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय क्वालिटी प्रतिस्पधा 5 जनवरी से 7 जनवरी को नागपुर में आयोजित क्वालिटी फॉर्म की स्पर्धा भाग लिया था जिसमें सूर्या कंपनी लिमिटेड की तीन टीम ने पार एक्सीलेसं अवार्ड प्राप्त किया है इसी क्रम में सूर्या कंपनी की टीम नवंबर माह 2024 होने वाली श्रीलंका में अंतरराष्ट्रीय प्रति स्पर्धा में भाग लेने जाएगी यह बता दें की क्वालिटी सर्किल फॉर्म ऑफ इंडिया अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां इजी कंपनी सेवा संस्थाएं एवं विभिन्न शासकीय उपक्रम 5.S एवं सुरक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में सुधार हेतु अपने-अपने संस्थानों में कार करते हैं एवं उनका रेगुलेशन के लिए क्यू सी एफ आई से प्रतियोगिता द्वारा सर्टिफिकेशन दिए जाते हैं कंपनी की इस उपलब्ध पर टीम लीडर विवेक शर्मा सरदार छविंदर सिंह अक्षम स्वाइन को सूर्य रोशनी के प्रबंधक मुकुल चतुर्वेदी जी एम एच आर तपन कुमार बंदोपाध्याय प्लांट हेड सौरभ भार्गव, संजय सिंह कुशवाह, पुरुषोत्तम लाल, मुकुल राय, एचआर मैनेजर ने टीम को बधाई दी ज्ञात रहे सूर्या रोशनी लिमिटेड मालनपुर एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक