सात दिवसीय विशेष शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे रंगारंग प्रस्तुतियां दी

  • Jan 11, 2024
  • Pushpanjali Today

news_image

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा के मार्गदर्शन में तथा जिला संगठक अधिकारी डॉ. सुरेश अवासे के निर्देशन में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम नंदगाँव बगुद में आयोजित किया जा रहा है। शिविर के चतुर्थ दिवस के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके अंतर्गत स्वयंसेवकों ने नृत्य के साथ रंगारंग प्रस्तुतियां गीत देश मेरा रंगीला रंगीला......। लोकगीत जेका खोला मां रेवा को लाल छै, आदिवासी गीत हामू काका बाबा ना पोरिया रे.... आदि गीतों के माध्यम से प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें मुख्य अतिथि प्रो. ललित भटानिया, डा. दिनेश चौधरी, प्रो. ऐश्वर्या दिलावरे, प्रो. संतोष राठौर आदि लोग उपस्थित रहे।


 सुबह स्वयं सेवकों के द्वारा ध्यान व प्राणायाम किया गया। स्वयंसेवकों ने दल-वार कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए परियोजना कार्य के अंतर्गत परिसर में इकाई का नाम लिखा, स्वयंसेवकों ने मुख्य सड़क से कैंप के स्थान तक निर्देशन चिन्ह बनाए व परिसर में भी साफ- सफाई का संदेश दिया।


शिविर के बौद्धिक सत्र में हाई स्कूल नंदगांव बगुद प्राचार्य श्री पीएन कलमे ने स्वयं सेवको को संबोधित करते हुए कहा कि निरंतरता के माध्यम से लक्ष्य की प्राप्ति की राह दिखाई देती है। आपकी मेहनत एक ने एक दिन रंग लाएगी और आपको पद मिलेगा और आपको सम्मान मिलेगा। प्रो. संजय कोचक ने शिविर से सीखी बातों पर अमल करने का जीवन में महत्व समझाया और बताया कि अनुशासन से जीवन की राह किस प्रकार आसान हो जाती है। एक लोकगीत के माध्यम से समाजसेवा का संदेश दिया। आकाशवाणी कलाकार श्री तोतराम अमोदे आकाशवाणी कलाकार ने भी निमाड़ी लोकभाषा में शिक्षा के प्रति जागरूकत

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक