कितना भी दूर-दराज इलाका हों लाभ पहुंचाना यात्रा का संकल्प सांसद चौधरी

  • Jan 11, 2024
  • Pushpanjali Today

news_image

जीवंद कलां एवं देवली पाबूजी़ में आयोजित हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में शामिल हुए पाली सांसद

पाली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विकास की अवधारणा यह सुनिश्चित करना है कि यह आबादी के सबसे दूर और सबसे कमजोर वर्गों तक पहुंचे। इस यात्रा से नागरिकों को इससे सीधे लाभ होता है। मोदी सरकार ने महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए विभिन्न योजनाएं बनाई और क्रियान्वित की जा रही हैं। 2014 से अब तक हमारी सरकार ने सबका साथ-सबका विकास मूलमंत्र के तहत विकास की अवधारणा यह सुनिश्चित करना है कि यह आबादी के सबसे दूर, सबसे कमजोर वर्गों तक पहुंचे। इससे पहले, नागरिकों को उनके लाभ पाने के लिए विभिन्न कार्यालयों से संपर्क करना पड़ता था। लेकिन दूसरी ओर इस यात्रा में गाड़ी सीधे लाभ पहुंचाती है। पाली सांसद और पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री पीपी चौधरी ने बाली की जीवंद कलां और मारवाड़ जंक्शन की देवली पाबूजी ग्राम पंचायतों में हुए यात्रा कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए लाभार्थियों एवं ग्रामीणो ंसे संवाद किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मोदी सरकार के कुशल कार्यकाल में 13 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। इतना ही नहीं केंद्र सरकार के कार्यकाल में देश लगातार विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश भर में करीब 3 करोड़ नए घरों का निर्माण किया गया है, साथ ही 20 लाख से अधिक पेयजल कनेक्शन केंद्र सरकार के सहयोग से लगे हैं।  सांसद चौधरी ने दोनों कैंपों में पाई गई कमियों को दूर कर अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने जीवंद कलां में कृषि ड्रोन नहीं होने पर कृषि अधिकारियों को पाली जिलेभर में आयोजित हो रहे सभी कैंपो ंमें ड्रोन के प्रदर्शनी को कहा। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा को लेकर भी सभी बैंकों के आवेदन लेने हेतु कहा। सासंद चौधरी ने कहा कि किसानों और ग्रामीणों को मोदी सरकार की हर योजना का लाभ मिलें, उन्हें किसी भी योजना से बेवजह अपात्र न ही रखें। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभांश एवं प्रमाण पत्र लाभार्थियों में वितरण कर विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलाई। ग्रामीणों की रेल ठहरावों को मांग को लेकर उन्होंने आश्वस्त किया वे विभिन्न ठहरावों को पूर्ण रूप से प्रयासरत है। जल्द ही नए ठहराव होंगे। अन्य समस्याओं के लिए भी उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया। सांसद चौधरी गुरूवार को फालना और सोजत सिटी में आयोजित यात्रा कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उक्त कार्यक्रमों में सांसद चौधरी के अलावा मा.जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी, पूर्व सांसद पुष्प जैन, रानी प्रधान श्याम कंवर, समाज सेवी आनंद वैष्णव, जिला मंत्री जयवर्धन रांकावत, पंस सदस्य सुमित्रा राजपुरोहित, गिरधारी सिंह, दिनेश चौधरी, इंद्र सिंह, जिपस मंजू चौधरी, सरपंच जींवद कलां, प्रियंका चौहान, सरपंच देवली पाबूजी नारायणलाल,  किशोरसिंह पिलोवनी, मण्डल अध्यक्ष प्रियंका चौहान, गिरधारी सिंह, मोहन मारू, उत्तमसिंह राजपुरोहित, पंकज चौधरी, नारायण चौधरी, रूपाराम, मेघाराम, राहुल, गजेन्द्रसिंह, चंपालाल, करमाराम, गोविंद सिंह, अशोक सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित बड़ी संख्या ग्रामीण उपस्थित रहे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक