भिण्ड की बेटी रिची जैन ने छत्तीसगढ़ में सिविल जज की परीक्षा की उत्तीर्ण

  • Jan 15, 2024
  • Pushpanjali Today

news_image

भिण्ड । लोकसेवा आयोग छत्तीसगढ़ की परीक्षा में जिला भिण्ड की बेटी रिची जैन ने सिविल जज की परीक्षा उत्तीर्ण की जिससे समूचे जैन समाज के अलावा जिले के नागरिक बन्धुओं ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं है। यहां बता दे कि बुद्धसैन जैन (पी.पी.) निवासी मौ हाल भिंड पेच नंबर 1, इटावा रोड भिंड के सुपुत्र संजय जैन ( एडवोकेट ) की पुत्री रिची जैन की प्रारंभिक शिक्षा सिटी सेंट्रल स्कूल भिंड एवं हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। वह शुरू से ही पढ़ाई में  अव्वल रही है,उन्होंने बी.एस.सी ( मैथ ) परीक्षा जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। प्रारंभ से ही उसका लक्ष्य सिविल जज बनने का था इसी उद्देश्य की पूर्ति में उन्होंने देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय इंदौर से एलएलबी में सिल्वर मेडलिस्ट रही है तथा एलएलएम प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर अपनी योग्यता का परिचय दिया। सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए उसने लोक सेवा आयोग छत्तीसगढ़ से सिविल जज की परीक्षा उत्तीर्ण कर दिनांक 11/01/2024 को उसकी योग्यता के आधार पर सिविल जज के पद पर उसका चयन किया गया। उसकी सफलता पर चौधरी परिवार एवं मौ एवं भिंड जैन समाज में हर्ष व्याप्त है और सभी उसकी उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक