केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया 23 जनवरी को भिण्ड लहार अमायन में करेंगे शिरकत

  • Jan 16, 2024
  • Pushpanjali Today

news_image

श्री सिंधिया लहार में अम्बरीश शर्मा,भिण्ड में नरेन्द्रसिंह,अमायन में कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला के ऐतिहासिक विजय पर आभार सभा को करेंगे संबोधित

भिण्ड । भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता भारत सरकार में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया 23 जनवरी 2024 को अपने निर्धांरित कार्यंक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र लहार में विधायक अम्बरीश शर्मां गुड्डू , भिण्ड विधानसभा नरेन्द्रसिंह कुशवाह, मेहगांव विधानसभा में कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला की ऐतिहासिक जीत पर आभार सभा को संबोधित करेंगे,जिसकी प्रभावी तैयारियों को लेकर पार्टीं जिला अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह नरवरिया की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यांलय पर बैठक आयोजित की गईं,जिसमें लहार अमायन,भिण्ड में ऐतिहासिक रोड शो एवं जगह-जगह भव्य स्वागत की कार्यंयोजना भी तैयार की गईं। शहर में 101 स्थान पर होगा केंद्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया का ऐतिहासिक स्वागत।

भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्रसिंह नरवरिया ने पार्टीं कार्यकर्ताओं के साथ केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया के आगमन को लेकर कहा कि मिशन - 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिले की 05 विधानसभाओं में 03 पर प्रत्येक बूथ के कार्यंकर्ताओं के परिश्रम से ऐतिहासिक जीत मिली है,जिसमें भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यंक्रम 23 जनवरी को विधानसभाओं में आने का प्रस्तावित है। हम सब कार्यंकर्तां उनके रोड शो एवं आभार सभा में अधिक से अधिक संख्या में सभा स्थलों पर पहुंचकर सफल बनायें,और जिस कार्यकर्तां को जिम्मेदारी दी गईं है रोड शो एवं मंच व्यवस्था एवं पार्टीं कार्यकर्ताओं को व्यवस्थित सभा स्थल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी का पूर्णं रूप से निर्वांह करेंगे।

श्री नरवरिया ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया अपने निर्धांरित कार्यंक्रम के तहत लहार,अमायन होते हुए भिण्ड बाय रोड जिले की सीमा में प्रवेश करेंगे,जहां लहार चुंगी पर क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह सहित पार्टीं के सभी वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उनकी अगुवानी करते हुए स्वागत करेगे,वहां से खुली जीप पर सवार होते हुए रोड शो प्रारंभ करेंगे,जिसमें लहार रोड,जामना रोड,अवंतीबाईं चैराहा,पुलिस लाइन के सामने,मीरा कांलोनी,वीरेन्द्र वाटिका स्थित हनुमान मंदिर,वीरेन्द्र वाटिका,माधौगंज हाट,जेल रोड,मुखर्जी कांलोनी,किला गेट,पूर्व सांसद नरसिंहराव दीक्षित की कोठी,गढै़या मंदिर वाली गली तिराहा,गीता भवन तिराहा,बडे पोस्ट ऑफिस बजरिया,पाठक स्टूडिया संघ कार्यांलय गली तिराहा,कटरा मोहल्ला,गांधी मार्केट,परिणय होटल,हनुमान मंदिर बजरिया,सदर बाजार,परेड चैराहा होते हुए रेल्वे स्टेशन रोड शिक्षा विभाग ऑफिस के समक्ष कार्यकर्ताओं द्वारा ऐतिहासिक स्वागत किया जायेगा।

श्री नरवरिया ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया की आभार सभा लहार में 12 बजे स्टेडियम,अमायन 2 बजे कृषि उपज मण्डी परिसर,सायं 4 बजे भिण्ड अहिंसा चैक खण्डा रोड़ पर कार्यंक्रम आयोजित किया जायेगा। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को स्वागत से लेकर मंच साज-सज्जा एवं रोड शो की जिम्मेदारियां भी दी गईं है। भाजपा महिला मोर्चां,भाजपा किसान मोर्चां,अनु.जाति मोर्चा,भाजपा युवा मोर्चां,अल्प संख्यक मोर्चां,पिछड़ा वर्गं मोर्चां,चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं सभी मोर्चां/प्रकोष्ठों के पदाधिकारी अपने अपने निर्धांरित स्थानों पर स्वागत करेगे।

बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष वरिष्ठ नेता केशवसिंह भदौरिया,पूर्वं जिलाध्यक्ष संजीव कांकर,पूर्वं जिलाध्यक्ष रविसेन सैन,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डाॅ.रमेश दुबे,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती आभा जैन,रामप्रकाश तिवारी,जिला उपाध्यक्षों में अनिल कटारे,उपेन्द्र राजौरिया,उपेन्द्र शर्मां,बजरंगसिंह भदौरिया,जिला मंत्री श्रीमती पिंकी शर्मां,रश्मि खटीक, डाॅ.तरूण शर्मां,मण्डल अध्यक्षों में प्रदीप भदौरिया उपेंद्र सिंह भदौरिया टीपू,अमित जैन,शेरू पचैरी, शिवकिशोरसिंह राजावत, श्यामसिंह राठौर,पूर्वं अध्यक्ष पवन जैन,चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डाॅ.शिवकुमार राजौरिया, जिला कार्यसमिति सदस्य वरिष्ठ एडवोकेट रविन्द्रसिंह नरवरिया, जिला कार्यसमिति सदस्य सिद्वार्थं जैन,युवा मोर्चां के प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रिंस दुबे,अतुल पाठक,सुनील बाल्मीक,संतोषसिंह भारौली,राहुल जैन,नपा उपाध्यक्ष भानुसिंह भदौरिया,पार्षंदों में गोलू सोनी,दशरथसिंह भदौरिया,यश जैन,रोहित शाक्य,शेखर खटीक,मोनू नरवरिया,मुबीन खान,सौरभ जैन,विशाल जैन,जनपद उपाध्यक्ष मयूरसिंह भदौरिया सहित काफी संख्या में लोग एकत्रित थे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक