*नगर के मंदिरों की करें साफ सफाई एवं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन जलाएं दीपक* लाल सिंह आर्य

  • Jan 16, 2024
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने जा रही भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में मंगलवार को मालनपुर नगर के धार्मिक स्थल ठाडेश्वरी मंदिर पर अनुसूचित जाति राष्ट्रीयके अध्यक्ष पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने स्वच्छता अभियान चलाया अभियान के तहत नगर परिषद की टीम ने मंदिर परिसर में साफ सफाई करते हुए कचरे को उठाया गया जिसमें लाल सिंह आर्य ने कहा की स्वच्छता ही सबसे बड़ी सेवा स्वच्छता में ही भगवान का निवास रहता है उन्होंने कहा कि ऐसा मालनपुर में एक भी मंदिर ना रहे जिसकी साफ सफाई ना हो मैं मालनपुर के समस्त कार्यकर्ताओं एवं समस्त ग्राम वासियों नगर वासियों से अपील करता हूं कि अपने मोहल्ले वार्ड में बने मंदिर की साफ सफाई कर 22 जनवरी को श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिरों को सजाए और भजन कीर्तन करें अपने अपने घरों में पांच दीपक अवश्य जलाएं जिस प्रकार हम अपने घर को साफ रखते हैं उसी प्रकार गली और मोहल्ले के मंदिरों को साफ रखें शबरी और श्री राम के प्रसंग पर प्रकाश डाला कहा कि शबरी अपने निवास स्थान को बड़ा स्वच्छ और साफ रखती थी इसलिए श्री राम को वहां जाना पड़ा था स्वच्छता ही सेवा है और कहा कि राम मंदिर के लिए साढ़े तीन लाख लोगों ने बलिदान दिया है आज हम और आप बड़े भाग्यशाली हैं जो कि श्री रामलला 22 को श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनेंगे यह हम सबके लिए बड़ी गौरव की बात है इस मौके पर मौजूद रहे नगर परिषद सीएमओ यशवंत राठोर नगर परिषद अध्यक्ष राजश्री मुकेश किरार भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता रामकुमार शर्मा मालनपुर नगर परिषद स्वच्छता इंस्पेक्टर राघवेंद्र शर्मा जितेंद्र शर्मा, पूर्व मंडी अध्यक्ष मेहताब सिंह गुर्जर,कमल सिंह तोमर, गुरु पंडित, मालनपुर पार्षद होतम सिंह, माया देवी दिनेश सिंह, उदय सिंह कुशवाह, रोकी जैन, बृजेश सिंह, मोहर सिंह, एवं नगर परिषद की समस्त टीम मौजूद रहे 

news_image
news_image
news_image
news_image

COMMENTS