*सामुदायिक अधिकार केंद्र द्वारा किया गया सर्विस कैंप का आयोजन*

  • Jan 28, 2024
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

मालनपुर, ग्राम इकहरा, ग्राम चक तुकेडा और ग्राम नोनेरा में किया गया आयोजन पर जिसमें कैंप में लोगों को पात्रता और योजना से जोड़ने का कार्य किया गया जैसे कि आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड, आभा कार्ड, के.बाई.सी, संबल का आवेदन, पेन कार्ड सुकन्या योजना और क़ानूनी सलहा देने का कार्य किया गया कैंप में नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया जिसमे बच्चियों के द्वारा शराब से परिवार को होने वाले नुकसान पर लोगों को जागरूक किया गया |एवं दीवाल पर पेंटिंग की गई जिसमे बेटियों को पढ़ने और उन्हें अवसर देने के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया|सर्विस कैंप में 71 आयुष्मान कार्ड, 27 आभा कार्ड, लगभग 30 संबल कार्ड के आवेदन, लगभग 25 पेन कार्ड, लगभग 60परिवार की आई.डी. के. बाई सी. के आवेदन लगभग 15 ई-श्रम कार्ड और कैंप में लगभग 350 से 400 लोगों को अलग-अलग योजनाओं की जानकारी प्रदान की कार्यक्रम का समापन मालनपुर के वार्ड नंबर 12 में किया गया कार्यक्रम के अंत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद् मालनपुर के सी.एम.ओ यशवंत राठोर, नगर परिषद् अध्यक्ष श्रीमती रायश्री मुकेश किरार, वार्ड पार्षद संजू शर्मा, धरमवीर शर्मा, नगर परिषद् से मोहर सिंह सामुदायिक अधिकार केंद्र की टीम से स्वपिनल शुक्ला, सोनम दुबे, मिनाक्षी जी, सुनील कुमार और समस्त टीम ने भाग लिया |

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक