मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में छत्रसाल महाविद्यालय के दल को जिला प्रशासन ने सम्मानित किया

  • Nov 09, 2022
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में छत्रसाल महाविद्यालय के दल को जिला प्रशासन ने सम्मानित किया


पुष्पांजलि टुडे से जिला ब्यूरो चीफ हरिचरण प्रजापति


टाउन हॉल में जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार वितरित किए गए



छत्रसाल महाविद्यालय के दल ने 8 प्रतियोगिताओं में विजय श्री प्राप्त की



पन्ना मध्यप्रदेश शासन द्वारा मध्य प्रदेश स्थापना दिवस सप्ताह को समारोह पूर्वक मनाया गया। दिनांक 1 से 7 नवंबर तक चले इस विविध कार्यक्रम आयोजन में जिले के अग्रणी महाविद्यालय छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सांस्कृतिक दल ने प्राचार्य डॉ एच एस शर्मा के मार्गदर्शन में 8 प्रतियोगिताओं में विजय श्री प्राप्त की। जिला प्रशासन द्वारा महाविद्यालय की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को टाउन हॉल में पुरस्कार एवं सम्मानित किया गया। इस गरिमा पूर्ण आयोजन के मुख्य अतिथि माननीय श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन थे। छत्रसाल महाविद्यालय के सांस्कृतिक दल के आयोजन संयोजक एवं नोडल अधिकारी डॉ विनय श्रीवास्तव थे।

छत्रसाल महाविद्यालय के सांस्कृतिक दल में एकल गान, समूह गायन, वाद विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता समूह नृत्य प्रतियोगिता, एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता इत्यादि विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी छात्रों को पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र ने सम्मानित किया और उन्हें बधाइयां प्रेषित की। इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी, श्री संजय सिंह सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य और सांस्कृतिक प्रभारियों के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

news_image
news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक