अवैध हथियार बनाने वाले कारखाने पर देहात पुलिस व सायबर सेल की छापामार कार्यवाही

  • Jan 30, 2024
  • Pushpanjali Today

news_image

एसपी डॉ. असित यादव ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता कर किया खुलासा

देशी कटटे व औजार बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड । पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक,नगर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक प्रदीप सोनी व सायबर सेल भिण्ड के संयुक्त नेतृत्व में जिला भिण्ड में अवैध शराब,अवैध हथियार व गुण्डा बदमाशों व स्थायी वारंटियों की धरपकड की कार्यवाही जारी है।

इसी तारतम्य में दिनांक 28/01/24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि सरसों के खेत ग्राम बिजपुरी में एक व्यक्ति कटटा निर्माण करवा रहा है। सूचना पर आरोपी के खेत में थाना देहात पुलिस व सायबर सेल भिण्ड ने संयुक्त रूप से दबिश देकर कटटा निर्माण कर रहे दो आरोपीगणों को गिरफ्तार कर लिया है, कटटा निर्माण कराने वाला आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया है। गिरफ्तारशुदा आरोपी गणों के कब्जे से कटटा बनाने वाला सामान जप्त किया गया है। उक्त आरोपीगणों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गयी। आरोपी खेत मालिक उक्त गिरफ्तारशुदा कटटा निमार्ण करने वाले आरोपीगणों को उत्तर प्रदेश से लाया था जिनमें एक फरूर्खाबाद व एक मैनपुरी जिले का होना बताया।

उक्त आरोपीगणों के ऊपर पूर्व में भी अवैध हथियार निर्माण कर कारखाना संचालन करने के अपराध पंजीबद्ध है। आरोपीगण पूर्व में फिरोजबाद, मैनपुरी में भी कई बार गिरफ्तार किये जा चुके है। उक्त हथियार निमार्णकर्ताओं से हथियार निर्माण व अवैध हथियार क्रय विक्रय के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।

बरामद मसरूका : 315 बोर के 7 कट्टे एवं 2 अधवने 315 बोर के कट्टे, एक ड्रिल मशीन बडी, एक ड्रिल मशीन छोटी, 2 पकड मशीन (दवाने वाली), तीन फनर, चार फनर पत्ती, 2 रैतमाल बडे, 1 रैतमाल छोटा, 1 प्लास, 1 ग्रुब्ज मेकर, 1 हथोडा, 1 आरी छोटी लकडी वाली, 10 घोडा, 1 भट्टी ब्लोअर, 5 लोहे की पत्तिया, 2 मोटी नाल पाईप, 4 छोटी पाईप लोहे की, 4 बडी पाईप लोहे की, 3 नली 315 बोर की, 1 लोहे की सडासी, पतला तार, स्क्रू 1 डिब्बी, 5 ट्रिगर पत्ती, 2 छेनी बडी, 1 छेनी छोटी नुकीली, लोहे की दो चोडी पत्तिया, 1 स्प्रिंग, 1 रैतमाल गोल जप्त किया।

सराहनीय कार्य : निरीक्षक प्रदीप सोनी,निरीक्षक दीपेन्द्र यादव, उपनिरीक्षक विजय शिवहरे,रेखा मिश्रा,रविन्द्र मांझी, लक्ष्मण किशोर गुबरेले, प्रमोद तोमर,एएसआई सत्यवीर सिंह,नरेन्द्र सिंह चौहान,प्रधान आरक्षक प्रमोद पाराशर,सतेन्द्र यादव,महेश, गुरूदास,सोनेन्द्र,मनीष भदौरिया, केशव भदौरिया,धीरेन्द्र भदौरिया,आरक्षक राहुल यादव,यतेन्द्र राजावत, आनन्द दीक्षित,भूपेन्द्र राजावत, अनिल जाट,सुभाष तोमर,ज्ञानेन्द्र मिश्रा,विष्णु तोमर,राहुल शुक्ला, बृजनन्दन की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक