*ईमानदारी की मिसाल पेश करने पर मिला सम्मान* मानपुर पिछोर निवासी अंकुर लोधी का आज एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने अपने कार्यालय में सम्मान किया, दरअसल कल दिनांक 01/02/24 की शाम को पिछोर न्यायालय के एडवोकेट श्री दुबे जी का बटुआ रास्ते में कही गिर गया था जिसमे उनक

  • Feb 02, 2024
  • Hariom Parihar Pushpanjali Today

news_image

*ईमानदारी की मिसाल पेश करने पर मिला सम्मान*

पत्रकार हरिओम परिहार की खास रिपोर्ट

मानपुर पिछोर निवासी अंकुर लोधी का आज एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने अपने कार्यालय में सम्मान किया, दरअसल कल दिनांक 01/02/24 की शाम को पिछोर न्यायालय के एडवोकेट श्री दुबे जी का बटुआ रास्ते में कही गिर गया था जिसमे उनके जरूरी दस्तावेजों के साथ साथ 10/12 हजार रुपए थे।


वह बटुआ मानपुर निवासी अंकुर लोधी को मिला तो उसने फोन करके बटुए के मालिक को बताया कि उसे रास्ते में उनका बटुआ मिला है,अपना बटुआ वापस पाकर वकील साहब की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।


आज एसडीओपी कार्यालय में श्री प्रशांत शर्मा जी ने अंकुर लोधी को उनकी ईमानदारी पर सम्मानित किया और खोया हुआ बटुआ वकील साहब को सौंपा,श्री शर्मा ने बताया कि अंकुर का यह कृत्य बेहद सराहनीय है और धन्य है ऐसे माता पिता जिन्होंने अंकुर को इतने अच्छे संस्कार दिए।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक