हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज के 11वें नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन के 27 जोड़ों को किये दुल्हा-दुल्हन को वस्त्र भेंट

  • Feb 08, 2024
  • Pushpanjali Today

news_image

 समाज की एकजुटता मे सामूहिक विवाह सम्मेलन की महत्वपूर्ण भूमिका - समाजसेवी अखिलेश राय 

सीहोर। स्थानीय ए.बी. होटल के हाल मे  कलचुरी समाज के द्वारा रविवार, 18 फरवरी 2024 को होने वाले 11 वें नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन के दूल्हा-दुल्हन को वस्त्र समिति अध्यक्ष प्रदीप बिजोरिया द्वारा वरिष्ठ समाज सेवी अखिलेश राय की अध्यक्षता में वितरित किए गए। इस अवसर पर  परमानंद न राय ने कहा कि यह सम्मेलन बिल्कुल नि:शुल्क होता है। इसमें किसी से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। वहीं अध्यक्ष प्रदीप बिजोरिया ने कहा कि यह आयोजन पिछले 10 वर्षों से संपन्न होता आ रहा है और आगे भी इसी तरह सुचारू रहेगा। इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष अखिलेश राय ने कहा कि नि:शुल्क विवाह सम्मेलन समाज की एकजुता में अहम भूमिका निभाता है और समाज को एकजुट करने के लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। इस अवसर पर सचिव निलेश राय, कोषाध्यक्ष - परमानंद राय ,मोर सिंह जायसवाल, राजेश जायसवाल , कुमेर सिंह जायसवाल, हरीश राय, सुरेश राय (लाइनमेंन) गेंदा राय, भंवरलाल बिरदोलिया, शुशील शिवहरे,राकेश राय ,मनोहर जायसवाल ,शिव राय, देवेंद्र राय ,मुकेश राय ,मनीष जायसवाल ,विमल राय, राकेश राय, निलेश जायसवाल, दीपक जायसवाल,राहुल राय, प्रेम राय , लक्की राय,डॉ.विजेंद्र जायसवाल आदि उपस्थित रहे।एवं इस अवसर पर जोड़ों के परिवार से राकेश जयसवाल ,सुरेश शिवहरे ,गोविंद जायसवाल, मुकेश जायसवाल, विशाल जायसवाल, अंकित जायसवाल, रामनिवास जायसवाल , घनश्याम जायसवाल,रामेश्वर जायसवाल, शिव नारायण, सोनू पारेता, सुनील जायसवाल, मनीष जायसवाल, मनोज जायसवाल, उमेश राय, दीपक जायसवाल, विवेक जायसवाल ,शुभम शिवहरे, सोनू शिवहरे ,गोकुल जायसवाल, पुलकित जायसवाल, लखन जायसवाल, जमुना प्रसाद,  परमानंद राय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजेन्द्र जायसवाल ने किया। अंत में सभी का आभार मोरसिंह जायसवाल ने व्यक्त किया।

COMMENTS