कालिका माता मंदिर वसारा में 16 फरवरी से श्रीमद भागवत कथा का आयोजित, 10 फरवरी से श्रीराम जानकी की प्राण प्रतिष्ठा

  • Feb 12, 2024
  • Pushpanjali Today

news_image

गोहद। कालिका माता मंदिर बसारा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 16 फरवरी से 22 फरवरी तक किया जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भागवत कथा आयोजक राजा भैया गुर्जर ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 16 फरवरी से 22 फरवरी तक को किया जाएगा। इसके एक दिन पहले 15 फरवरी गुरुवार को गायत्री शक्तिपीठ गोहद से कलश यात्रा निकाली जाएगी जो गायत्री शक्तिपीठ गोहद से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से निकलते हुए सदर बाजार, इटाइली गेट, नया बस स्टैंड, गंज बाजार, गोलंबर तिराहा होते हुए कथा स्थल वसारा पहुंचेगी। जहां कथा का शुभारंभ किया जाएगा कथा व्यास आचार्य पंडित संतोष शास्त्री वृन्दावन धाम के मुखारविंद से कथा वाचन किया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा का वाचन दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक होगा। जिसमें 20 से 25 हजार भक्तों के प्रतिदिन पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। कथा के मध्य 20 फरवरी को प्रसिद्ध भजन गायक लखवीर सिंह लक्खा द्वारा शाम 6 से 10 बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 23 फरवरी को पूर्ण आहुति के साथ विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। वहीं इससे पहले 10 फरवरी से 14 फरवरी तक श्रीराम जानकी की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। प्रेस वार्ता में श्री श्री 108 माधवदास जी महाराज के साथ भागवत कथा के आयोजक राजा भैया गुर्जर, राजवीर सिंह गुर्जर, कप्तान सिंह गुर्जर, रामबरन सिंह गुर्जर, कमलसिंह तोमर (पूर्व जनपद अध्यक्ष गोहद), मुक्तेश जैन, राजकुमार गुर्जर, राधाचरण गुर्जर, सत्यनारायण राजावत, पवन गुर्जर, जितेंद्र गुर्जर, सत्यभान सिंह, धर्मेंद्र सिंह, शैलेन्द्र गुर्जर, जोगेंद्र गुर्जर, भोलू गुर्जर, रानू गुर्जर आदि

news_image

COMMENTS