बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

  • Feb 13, 2024
  • Pushpanjali Today

news_image

 महाबलीपुरम वडेर में  माही बीज महोत्सव का आयोजन 

चेन्नई: सीरवी समाज आई माताजी टेम्पल ट्रस्ट महाबलीपुरम बडेर की 22वी वर्षगांठ एवमं माही सुदी बीज का त्योहार बहुत ही हर्षोल्लास, भक्तिभाव ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया। 10:02:24 शनिवार शाम को सत्संगत में स्थानीय भजन गायको द्वारा माताजी के सुमधुर भजनो की प्रस्तुति में सभी सदस्यो की उपस्थिती के साथ आरती के पश्च़ात सत्संगत का कार्यक्रम पूर्ण हुआ। माही बीज के दिन प्रात: बढेर में 8:30 बजे से 10:00 बजे तक समय पर आने वालो के लिए चाय अल्पाहार की व्यवस्था का सभी भाई, माताओ, बहिनो,बच्चो सहित आनंद पूर्वक अल्पाहार किया।  ठीक 10:30 बजे से 1:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्व प्रथम माही बीज त्यौहार मनाने का महत्व,बेल के ग्यारह नियमो को छोटे बच्चो द्वारा शानदार प्रस्तुती, आईपथं,महाभारत, रामायण, गीताजी आदि के इतिहास पर प्रश्नोत्तरी रखी गई जिसमें प्रथम, द्वितीय,एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चो को ईनाम व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ,भाग लेने वाले सभी बालक बालिकाओ को सर्टिफिकेट संस्थान के नाम का दिया गया। एवमं माताजी के भजनो पर नाचगान में महाबलीपुरम, कलपाक्कम, कोवळम, तीरूपोरूर, तिरुकलुकुंड्रम एरिया की महिलाओ, विशेषकर लङकियो एवमं नन्हे बच्चो ने बहुत ही शानदार भक्तिभाव के साथ प्रस्तुती दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी महिलाओ, बालिकाओं व बच्चो का संस्था की तरफ से मान सम्मान शाल द्वारा किया गया। दोपहर1:15 बजे महाआरती में सभी भाई बहिनो बच्चो ने भाग लिया। तत्पश्चात तैयार महाप्रसादी प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही माही बीज महोत्सव का समापन हुआ। माही बीज समारोह में संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौड़, सचिव मगाराम लेरचा, कोषाध्यक्ष बुधाराम बर्फा, समस्त कार्यकारिणी एवमं सभी सदस्यगणो का सराहनीय सहयोग रहा। ये जानकारी संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौड़ द्वारा दी गई।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक