अबैध शराब की विक्री करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार

  • Feb 14, 2024
  • Pushpanjali Today

news_image

आरोपी के कब्जे से 40 हजार रुपये की 08 पेटी देशी शराब जप्त

भिण्ड । पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव व एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन में एवं उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा को दिनांक 13/02/2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना ऊमरी क्षेत्र के सींगपुरा गाँव के हार में एक व्यक्ति अपने खेत पर बने मकान के बगल से अबैध शराब ईटों के ढेर के पास छिपाकर विक्रय करने के लिये रखे है,मुखबिर की सूचना पर से सींगपुरा के हार में खेत पर बने मकान के पास पहुचे जहाँ पुलिस को देख कर ईटों के पास से एक व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेरकर पकडा एवं जिसके कब्जे से 08 पैटी देशी शराब प्रत्येक पेटी में 50- 50 क्वार्टर कुल 400 क्वार्टर रखे मिले आरोपी से शराब रखने व बेचने का लायसेंस चाहा गया तो उसके द्वारा मौके पर कोई लाइसेस नहीं होना बताया आरोपी का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से मौके से आरोपी के कब्जे से अवैध शराब कुल 72 लीटर कीमती 40,000 रुपये को विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना ऊमरी पर आरोपी के विरुद्ध अपक्र.32/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया गिरफ्तार शुदा आरोपी के विरुद्ध पूर्व से अबैध शराब रखने तथा विक्रय करने के 03 अपराध पंजीबद्ध है।

उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा,एसआई मलखान सिंह,प्रधान आरक्षक आशीष तिबारी,राजवीर सिंह,मयंक दुबे,सतेन्द्र यादव,आरक्षक रविन्द्र उपाध्याय,रिंकू सिंह,प्रताप रजक,विमल सिंह भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक