*ग्रामीणों ने बच्चो के लिए विद्यालय में जुटाई सुविधा प्रधानपाठक अंबालिका पटेल अनूठा प्रयास *

  • Feb 18, 2024
  • Ashwani Awasthi Pushpanjali Today

news_image

*ग्रामीणों  ने  बच्चो के लिए विद्यालय  में जुटाई  सुविधा   प्रधानपाठक  अंबालिका पटेल  अनूठा प्रयास *                             प्शाला विकास कार्य योजना को दो सालो में कर दिखाया जनसहयोग के माध्यम से श्री मती अंबालिका पटेल ps साल्हेपुर प्रधान पाठक संकुल खिशोरा, विकास खंड बेरला में पदस्थ सूत्रों के मुताबित इन्होने ने जब 4 फरवरी जीवी2022 में इस शाला में ज्वाइनिंग ली तो उस समय अति जर्जर, अहाता विहीन, पेयजल की समस्या,, जर्जर टोलेट,,,, बिजली की समस्या,,, भौतिक संसाधन की कमी,,,,, के साथ प्रधान पाठक पद पर आसीन होते ही इन्होने गांव को शाला से जोड़ते हुए , पालक, बालक और शाला को जोड़ने का यथक प्रयास से आज धीरे धीरे से अपने नेतृत्त्व क्षमता का परिचय देते हुए सराहनीय कार्य कर शाला विकास कार्य योजना, को सफल बनाने में भारी कामयाबी हासिल कर बच्चो के लिए पेयजल उपलब्ध, tollet में नल से पानी,,, जन सहयोग से तार जाली की व्यवस्था, मैदान को समतली करण के साथ कंक्रीट,,,,, किचन गार्डन,,,,, के लिए टंकी और बोर की व्यवस्था,,, इतियादी कार्य कर बच्चो में ठहराव, गुणवत्ता,, बच्चो, व पालकों को शाला से जोड़ने की कड़ी के रूप में कार्य कर अपने शाला को भयमुक्त , सौन्दर्य कर्ण,,,, बनाने की प्रयास में जुटी हुई है,,,,,, इस उपलब्धि के लिए गांव से श्री प्रकाश गायकवाड़ जी और ग्रामपटैल उत्तम गुप्ता जी साथ ही शाला समिति के सदस्य अध्यक्ष,, शाला के स्टॉप डागेंद्र निषाद सर,,,, प्रदीप ठाकुर सभी का सहयोग मिलते हैं  मेरा सपना है sallepur स्कूल को आदर्श स्कूल बना पावू

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक