अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन को रोका जाए डॉ. गोविंद सिंह

  • Feb 20, 2024
  • Pushpanjali Today

news_image

पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. सिंह ने कलेक्टर श्रीवास्तव को पत्र लिखा

भिण्ड । पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को पत्र लिखकर कहा कि कुछ दिन पूर्व रेत खदानों से होने वाले अवैध रेत उत्खनन करने वाले ट्रक व ट्रेक्टर ट्रालियों को कलेक्टर के निर्देशन में पकड़ा गया। डॉ. सिंह ने पत्र में बताया कि दतिया जिले में रेत उत्खनन करने वाले ठेकेदार द्वारा भिण्ड जिले के ग्राम सिजरोली से भारी पैमाने पर सिन्ध नदी में पुल बनाकर रेत की चोरी कर रात्रि में प्रतिदिन लगभग 60 - 70 से अधिक 18 चक्का वाले (ओव्हरलोड) हाईवा दतिया जिले से भिण्ड जिले की अमायन एवं लहार क्षेत्र की सीमा से ग्वालियर तथा उ.प्र. के जालौन जिले में जा रहे हैं। दतिया जिले की रूहेरा व जरा खदानों से रायल्टी चुकाकर भिण्ड जिले की सीमा में शासकीय कार्य,पंचायत के निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री आवास निर्माण सहित निजी मकान बनाने वालों को,रेत विक्रय से रोककर भिण्ड जिले के विकास कार्यों को रोका जा रहा है।

डॉ सिंह ने बताया कि दिनांक 16/02/2024 को रात्रि 10 बजे वह जालौन से वापिस लहार आ रहे थे । भिण्ड जिले के ग्राम अन्तियनपुरा के समीप रेत से भरे 32 ओव्हरलोड हाईवा (18 चक्का) वाहनों को रोककर प्रति हाईवा 10 हजार रूपये पुलिस, खनिज तथा राजस्व विभागों द्वारा तैनात किये गये लठैतों द्वारा प्रतिदिन वसूली की जा रही हैं। डॉ. सिंह ने बताया कि जब ग्राम अन्तियनपुरा के ग्रामवासियों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि इस प्रकार की वसूली तो कई महीनों से चल रही है। इसी प्रकार की वसूली अमायन की ओर भी हो रही है।

ग्राम रूहेरा तथा जरा खदानें दतिया जिले में है, परन्तु इन खदानों से रेत के वाहनों को निकलने का रास्ता केवल भिण्ड जिले से है। ओव्हरलोड वाहन निकलने पर लहार क्षेत्र के लहार- सुन्दरपुरा मार्ग, ग्राम वारेट चॉदोख मार्ग, मिहोना वायपास मार्ग तथा लहार वायपास मार्ग पूरी तरह उखड चुकी हैं।

भिण्ड जिले के खनिज,राजस्व व पुलिस के अधिकारियों को लहार, मिहोना तथा अमायन थाना क्षेत्र में रात्रि के समय बिना रायल्टी के निकलने वाले सैकडों ओव्हरलोड वाहन क्यों नहीं दिखाई देते। केवल एक दो वाहन पकडकर खानापूर्ति की जा रही है।

डॉ. सिंह ने कलेक्टर से कहा कि आप जिले के कलेक्टर व दण्डाधिकारी हैं, अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन को रोककर भिण्ड जिले में रूके हुए विकास कार्यों हेतु रास्ता निकाले ताकि जिले कि प्रगति न रुके।

COMMENTS