*एसडीएम समाधिया द्वारा मनपुरा संस्था की 02 दुकानों पर कठोर कार्यवाही करते हुऐ निलंवित किया* पिछोर (शिवपुरी)पिछोर के अंतर्गत मनपुरा संस्था के अंतर्गत आने बाली उचित मूल्य दुकान ग्राम केडर से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी ।जिसको देखते हुए 9 फरवरी को प

  • Feb 20, 2024
  • Hariom Parihar Pushpanjali Today

news_image

*एसडीएम समाधिया द्वारा मनपुरा संस्था की  02 दुकानों पर कठोर कार्यवाही करते हुऐ निलंवित किया*

संसंवाददाता हरिओम परिहार की रिपोर्ट

पिछोर (शिवपुरी)पिछोर के अंतर्गत मनपुरा संस्था के अंतर्गत आने बाली उचित मूल्य दुकान ग्राम केडर से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी ।जिसको देखते हुए 9 फरवरी को पिछोर एसडीएम राजीव समाधिया द्वारा तत्काल नायब तहसीलदार भौंती को जांच करने भेजा गया जिसमे नायब तहसीलदार द्वारा जांच प्रतिवेदिन प्रस्तुत किया गया कि दुकान पर विक्रेता प्रबंधक अमरसिंह द्वारा कुछ परिवारों को माह दिसंबर , जनवरी का राशन वितरण नही करते हुए मात्र फरबरी माह का राशन वितरण किया गया साथ ही दुकान से संबंधित आवश्यक दस्तावेज भी मौके पर प्रस्तुत नही किए गए ।बही स्टॉक का मिलान भी नही पाये जाने के कारण शासकीय उचित मूल्य की दुकान केडर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर वनोपज संस्था मनपुरा से हटाकर बदरवास संस्था को सोपा गया है । बही नोटिस का जवाब संतुष्टीपूर्ण नही दिए जाने पर कठोर कार्यवाही की जा रही है । दूसरी तरफ एक और खेरवास की दुकान की भी लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी जो बनोपाज संस्था मनपुरा द्वारा संचालित थी उस पर भी कार्यवाही करते हुए संस्था से निलंबित कर संचालन सेवा सहकारी संस्था पिछोर को सौप दिया गया है । जिन दुकानों से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है उन सभी पर कठोर कार्यवाही की जा रही है । दुकानों की जांच तहसीलदार ,नायब तहसीलदार से करवाई जा रही है । बही कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को भी कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है यदि कोई भी अनियमितता पाईं जाती है तो बर्दास्त नही की जावेगी। इसके साथ साथ ही एसडीएम द्वारा एक एक दुकान की समीक्षा की जा रही है । जिसकी प्रतिमाह समीक्षा बैठक भी होगी।बही आईसीडीएस वितरण पर भी विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए है ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक