झाँसी मंडल के 10 स्टेशनों के कायाकल्प के लिए शिलान्यास

  • Feb 27, 2024
  • Pushpanjali Today

news_image

भिण्ड रेलवे स्टेशन के लिए 12,664 करोड़ रुपये 

भिण्ड । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 41,000 करोड़ रुपये की लागत से देश भर के 554 रेलवे स्टेशनों के शिलान्यास  और 1500 रोड ओवर ब्रिज / रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास, उद्घाटन व राष्ट्र को समर्पण किया। इनमें से 19,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास और पुनर्विकसित गोमती नगर रेलवे स्टेशन और 21,520 करोड़ रुपये की लागत से पूरे देश में 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास सम्मलित हैं। 

इसी क्रम में झाँसी मंडल के 10 रेलवे स्टेशनों एवं 88 आरयूबी/आरओबीका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम शिलान्यास/लोकार्पण किया गया |

इस योजना के तहत झाँसी मंडल के निम्न स्टेशनों का शिलान्यास/लोकार्पण कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से राष्ट्र को समर्पित किया गया|

उरई (12.488 करोड़ रु.),बाँदा (22.935 करोड़ रु.),चित्रकूटधाम कर्वी(23.475 करोड़ रु.),दतिया (22.854 करोड़ रु.),हरपालपुर (11.625 करोड़ रु.),ललितपुर (18.554),महोबा (13.798 करोड़ रु.), मुरैना (20.364 करोड़ रु.), पुखरायां (07.588 करोड़ रु.),भिण्ड ( 12.664 करोड़ रु.), इसके साथ ही मंडल के 89 आरयूबी/आरओबी का भी प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा  वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास/लोकार्पण किया गया | इस दौरान सभी स्थानों पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये,जिसमें स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों पर नृत्य ,नुक्कड़ आदि विभिन्न प्रोग्राम की शानदार प्रस्तुति की गयी |

शिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रम में भिण्ड रेलवे स्टेशन पर मुख्य रूप से भिंड- दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय,विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह,कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसपी,एएसपी संजीव पाठक, सरपंच,पत्रकारबंधु सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारीगण/कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनमानस उपस्थित रहे।

COMMENTS