पिछोर में हुआ कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन

  • Mar 07, 2024
  • Hariom Parihar Pushpanjali Today

*पिछोर में हुआ कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन*




संवादाता हरिओम परिहार





आज दिनांक 7 फरवरी 2024 को पिछोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पिछोर के युवा एवं ऊर्जावान एसडीओपी श्री प्रशांत शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।


मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे श्री शर्मा ने लोगो से कहा कि वर्तमान में बिगड़ती जीवनशैली और खानपान के कारण पूरे देश में कैंसर पैर पसार रहा है परंतु जागरुकता से इस से निजात पाई जा सकती है,पिछोर जैसी छोटी जगह में इस तरह के आयोजन निश्चित ही सौभाग्य का विषय है, इसके साथ ही श्री शर्मा ने लोगों से नशा ना करने की अपील की है,डॉक्टर शिवहरे मैडम ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को नियमित अपनी जांच करवानी चाहिए और अपनी परेशानी बताने में संकोच नहीं करना चाहिए,ग्वालियर से पधारे डॉक्टर लोहिया जी ने बताया कि 100 में से 90 मरीजों को तंबाकू से कैंसर होता है इसलिए तंबाकू छोड़ें।

तथागत फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित इस शिविर में श्री आलोक इंदौरिया जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही और अंत में डॉक्टर वर्मा जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक