*शिवाजी पब्लिक स्कूल में बच्चों ने आत्मनिर्भर बनने के सीखे गुण, नाटक भी किया*

  • Mar 09, 2024
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

मालनपुर*/मालनपुर के समीप संचालित शिवाजी पब्लिक स्कूल में शनिवार को बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के गुण सिखाए गए, इस बीच छात्रों ने सब्जी की दुकाने सजाकर नाटक का मंचन किया l विद्यालय के टीचरों ने बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के गुण समझाएंl विद्यालय के संचालक दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों मैं शुरू से ही आत्मनिर्भर बनाने की जानकारी देना आवश्यक है क्योंकि उच्च शिक्षा पाकर भी नौकरी नहीं मिलती है ऐसे में वह बेरोजगार हो जाते हैं और मानसिक तनाव में भी आ जाते हैं, इसलिए बच्चों में अभी से आत्मनिर्भर बनाने के संस्कार जरूरी है ताकि वह भविष्य में जरूरत पड़ने पर स्वयं का रोजगार खोल सकते हैं उन्होंने बताया विद्यालय में समय-समय पर बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक, संस्कृत कार्यक्रम कर भारतीय संस्कृति के विषय में जानकारी प्रदान की जाती है और छात्रों को स्वावलंबी बनाने समय समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक