सूर्या सिलाई कौशल केंद्र का किया शुभारंभ*

  • Mar 12, 2024
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

मालनपुर*/सूर्या फाउंडेशन आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत आदर्श गाँव सिंघवारी में सूर्या सिलाई कौशल केंद्र का महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन को ध्यान में रखकर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेद ,वेद वाईस चेयरमैन सूर्या फाउंडेशन, मुकुल चतुर्वेदी महा प्रबंधक सूर्या रोशनी मालनपुर, श्हनुमान जी महाराज, प्रमोद आसरे आदर्श गाँव योजना प्रमुख सूर्या फाउंडेशन, शत्रुहन लाल कश्यप ज़ोन प्रमुख, कुसुमा आंगन बाड़ी कार्यकर्ता के करकमलो द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व फीता काट कर किया गया। मुख्य अतिथि वेद जी ने कहा कि यह सिलाई केंद्र महिलाओ के लिए स्वरोजगार का एक अच्छा अवसर है। प्रधानमंत्री मोदी जी के लोकल फार वोकल को बल मिलेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में रवि तिवारी, स्वरोजगार प्रमुख सूर्या फाउंडेशन मध्यप्रदेश, नरसिंह तोमर जूनियर फिल्ड केडर, आकाश, ब्रजलाल, हेमगिरी, अनिल, महेश, धर्मेंद्र, सोनू , कपिल कविता , रोशनी आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन शिव कुमार रजवाड़े CSR प्रमुख सूर्या फाउंडेशन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार शत्रुहन लाल कश्यप ने किया।

news_image

COMMENTS