सैनिक स्कूल चयन हुए बच्चे हुए और कोचिंग संचालक नाम बड़ा करने छपवा रहे भ्रामक खबरें*

  • Mar 21, 2024
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

मालनपुर*/सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि अभी बीते दिनों 2024 की प्रवेश परीक्षा में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल मैं चयनित हुए छात्रों को लेकर कुछ स्कूल और कोचिंग संचालक अपने अपने नंबर बढ़ाने भ्रामक खबरें छपवा रहे हैं छात्रों के नाम लेकर प्रसार प्रचार कर रहे हैं कि फला छात्र हमारे विद्यालय और कोचिंग संस्थान में पढ़ा था और हमने मेहनत कर उसे पढ़ाया फल स्वरुप छात्र का सैनिक विद्यालय में चयन हो गया है l संस्थान प्रमुख ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि अपने अपने संस्थान के नम्बर बढ़ाए जा सके और क्षेत्रीय लोग भ्रमित होकर अपने बच्चों का एडमिशन हमारे संस्थान में कर दें l एक छेत्रीय समाजसेवी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि क्षेत्र में ऐसे शिक्षण संस्थान है जो अन्य स्कूलों में फर्स्ट आए और बड़े विद्यालयों में चयनित हुए बच्चों को अपने संस्थान में अध्यनरत बता कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं ताकि क्षेत्रीय लोग समझ सके कि फला संस्थान में उच्च शिक्षा मिलती है और अपने बच्चों को संस्थान में दाखिला दिलवा देl लेकिन संस्थान संचालक लुभावने और उच्च शिक्षा के वादे कर बच्चों का एडमिशन अपने विद्यालय में तो कर लेंगे लेकिन उनका भविष्य अंधकार की ओर जाएगा उन्होंने पालकों से भी आग्रह किया है कि बच्चों की शिक्षा को लेकर सतर्क और सजग रहे जरा सी चूक के कारण बच्चों की शिक्षा पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा इसलिए विद्यालय में दाखिला दिलाने से पहले विद्यालय के संबंध में जानकारी जरुर कर ले

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक