आदिवासी नेत्रहिंन दिव्यांग बेटी कलेक्टर बनने का सपना होगा साकार समाजसेवी पटेल*

  • Nov 11, 2022
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image



छुरा-आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की आदिवासी नेत्रहिन बेटी द्रोपति दीवान ग्राम पंचायत लोहझर  बिना दुनिया देखे माना कैंप रायपुर कॉलेज कर रही है। दिव्यांग विद्यालय में अपनी पढ़ाई कर रही है।एक दिन गरियाबंद जिले के समाजसेवी व रेडक्राँस संरक्षक सदस्य मनोज पटेल उनके घर मुलाकात करने पहुंचे उनकी कलेक्टर बनने का सपना सुनकर खुश हुए।हम देख सकते हैं फिर भी इतना बड़ा सपना ही नही देखते आप देख नहीं पाती फिर भी आप का कलेक्टर बनने का सपना सराहनीय है आदिवासी दिव्यांग बेटी का हौसला बढ़ाते हुए समाजसेवी मनोज पटेल ने कहा मैं उतना संपन्न  तो नहीं हूं फिर भी मेरे से जो हो सके सहयोग के लिए हमेशा आगे रहूंगा उनका लैपटॉप सपना पूरा करने के लिए लोगों से सहयोग की अपील कर पैसे इकट्ठा कर उनके लैपटॉप सपना समाजसेवी मनोज पटेल ने पूरा किया।ग्राम पंचायत आदिवासी महिला सरपंच मंजू ध्रुव व शिक्षक शंकर यदु जी अपने से जो हो सके दिव्यांग बेटी की मदद करते आ रहे हैं।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक