पन्ना पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटना का किया गया खुलासा*

  • Nov 11, 2022
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

पुष्पांजलि टुडे से सतेंद्र प्रजापति की खबर


पन्ना पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटना का किया गया खुलासा*


*मामले में 02 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से चोरी गई मोटरसाइकिल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल कुल मशरूका कीमती करीब 30 हजार रूपये का जप्त*


*घटना का संक्षिप्त विवरण* - दिनांक 18.08.22 को फरियादी द्वारा रिपोर्ट की गई कि दिनाँक 17/08/2022 को शाम 06.00 बजे मैं अपने एक दोस्त के साथ अपनी मोटर साईकिल क्र0 एमपी 35 एम0के0 6950  से ग्राम सकरिया काम से आया था और फिर हम दोनो लोग सकरिया से वापस अपने घर ककरहटी जा रहे थे गढ़ी पडरिया मोड के पहले दत्त नाला रोड के किनारे मैने अपनी मोटर साईकिल खड़ी करके दोनो लोग रोड से 200 मीटर दूर नाले के पास बैठ गये तभी गढ़ी पडरिया तरफ से एक मोटर साईकिल मे दो लोग आये और जहाँ हमारी मोटर साईकिल खडी थी वहाँ अपनी मोटर साईकिल खडी करके लाईट बंद कर ली और थोडी देर मे सकरिया तरफ मोटर साईकिलों से चले गये, जब हम लोग वापस आये तो देखा कि मेरी मोटर साईकिल क्र0 एमपी 35 एम0के0 6950 पुरानी स्पेलेन्डर कीमती 10000 की कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पन्ना में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध चोरी का अप.क्र.549/22 पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । 


*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* - थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरूण सोनी द्वारा उक्त अपराध के संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना को जानकारी दी गई पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना श्री बी.एस.बारीबा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की जाकर तत्काल चोरी गये माल मशरूका की बरामदगी एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर माल मशरूका व आरोपी की तलाश करते हुये अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.11.22 को मामले में 02 संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूँछताछ की गई । पूँछताछ पर दोनो संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा अपना-अपना नाम पता पुलिस को बताया गया एवं घटना दिनांक को मोटर साइकिल चोरी करने की बात को स्वीकार किया गया । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के बताये अनुसार मामले में चोरी गई मोटरसाइकिल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल  आरोपियों के कब्जे से जप्त की जाकर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेजा गया । 


*सराहनीय योगदान* - उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरी. अरूण कुमार सोनी, चौकी प्रभारी ककरहटी उनि सुयश कुमार पाण्डेय, सउनि रामकृष्ण पाण्डेय, भागवत प्रसाद मिश्रा, पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना के प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर0 आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय, थाना अजयगढे से प्र.आर. अइमात सेन, जयेन्द्र पाल, आर0 अमित द्विवेदी एवं थाना कोतवाली से प्रआर. धीरेन्द्र सिंह, आर. दीपक अहिरवार, आर.शैलेन्द्र अहिरवार, आर.बबलू पटेल का सराहनीय योगदान रहा । उक्त संपूर्ण पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक