पलेरा जनपद में चल रहे अटल भू जल योजना के प्रशिक्षण में जनपद सीईओ ने दिया शुद्ध पेय जल एवं स्वच्छता का संदेश

  • Nov 11, 2022
  • Sadiq Mirza

news_image

टीकमगढ़ जिले की जनपद पंचायत पलेरा की ग्राम पंचायत बम्होरी कला में चल रहे अटल भू जल योजना के पांचवे चरण के प्रशिक्षण में पलेरा जनपद सीईओ एम आर मीणा द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित जल समिति के सरपंच सुषमा सिंह परिहार,सचिव लक्ष्मण सिंह परिहार,जीआरएस हरिहर बादल सिशुपाल सिंह परिहार एवं सभी सदस्यों को बताया गया की वाल्मी भोपाल द्वारा जो मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं वो बहुत ही लाभकारी सिद्ध होंगे लेकिन जनभागीदारी से आप सभी को भू जल स्तर बढ़ाने के लिए प्रयास करने पड़ेंगे तभी हमारे यहां ज्यादा से ज्यादा जल संरक्षित किया जा सकता है साथ ही उन्होंने पीने के पानी की स्वयं जांच कर प्रयोग कर बताया गया की आपके यहां पानी पीने लायक है या नही वाल्मी भोपाल के सुपरवाइजर विनय श्री वाश एवं मास्टर ट्रेनर विवेक अहिरवार द्वारा उपस्थित जल समिति के सदस्यों को विस्तार से अटल भू जल योजना के बारे में बताया गया और उन्होंने कहा की पलेरा जनपद की सभी 71 ग्राम पंचायतों में ये अटल भू जल योजना के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिसमे मुख्य रूप से दो विषय लिए गए हैं जिसमे पहला पानी की गुणवत्ता जांच एवं वाटर लेवल इंडिकेटर द्वारा भू जल स्तर का माप इन विषयो पर डेमो के माध्यम से प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं विवेक अहिरवार द्वारा सभी को सपथ दिलाई गई की हम अपने ग्राम में वर्षा जल को संरक्षित करेंगे एवं अधिक से अधिक ब्रक्षारोपण करेंगे जिससे हमारी पृथ्वी हरी भरी एवं पानीदार हो सके ताकि भविष्य में पानी का कोई संकट न हो साथ ही मास्टर ट्रेनर संजय नरवरिया जी द्वारा सभी को सुध्य पेय जल पर विस्तार से जानकारी दी गई और डेमो के माध्यम से ग्राम के ही सामूहिक रूप पर जाकर वाटर लेवल इंडिकेटर के माध्यम से भू जल स्तर मापन कराया गया इस मौके पर ग्रामीण लोग उपस्थित रहे


जिला टीकमगढ़ संवाददाता सुनील कुमार अहिरवार 




news_image

COMMENTS