*कांग्रेस ने प्रदेशवासियों को आरक्षण के मामले में बार-बार गुमराह किया* :*भाजपा* ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ अश्वनी अवस्थी

  • Nov 12, 2022
  • Ashwani Awasthi Pushpanjali Today

news_image

*कांग्रेस ने प्रदेशवासियों को आरक्षण के मामले में बार-बार गुमराह किया* :*भाजपा*

ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ अश्वनी अवस्थी

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता  देवलाल ठाकुर ने कहा

भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही आदिवासियों के आरक्षण, अनुसूचित जाति की आरक्षण एवं पिछड़ा वर्ग की आरक्षण को लेकर मुखर रही और  छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से यह मांग करती रही कि अध्यादेश लाकर अधिसूचना जारी करें ताकि छत्तीसगढ़ को पता चले कि किस वर्ग का कितना प्रतिशत आरक्षण छत्तीसगढ़ राज्य में है आज छत्तीसगढ़ की सरकार ने भी मान लिया प्रदेश में आदिवासियों का आरक्षण जीरो प्रतिशत  है। 


देवलाल ठाकुर ने कहा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने यहां के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल  ने अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों को आरक्षण के विषय पर गुमराह किया 19 सितंबर उच्च न्यायालय के आदेश के अधिसूचना रद्द होने के बाद से ही सरकार जानती थी सारे वर्गों का आरक्षण 0% हो चुका है उसके बाद भी कभी कोर्ट का बहाना करके तो कभी और कुछ बहाना कर यहां के सारे आरक्षित वर्गों के साथ अन्याय करती रही और जाति को जाति से वर्ग को वर्ग से लड़ाने का कार्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी करते रहे छत्तीसगढ़ की जनता को भ्रामक जानकारी देने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज के साथ-साथ अनुसूचित जाति एवं ओबीसी वर्ग से माफी मांगे हैं क्योंकि आज सरकार ने ही सूचना के अधिकार के तहत दी अपने पत्र में यह मान लिया कि छत्तीसगढ़ में किसी का भी आरक्षण नहीं है आरक्षण इस समय छत्तीसगढ़ में 0% है

कांग्रेस हमेशा आदिवासी समाज के साथ छल  करती रही  है कभी भी इन के विकास के लिए ठोस कार्य नहीं किए, हमेशा आदिवासी समाज को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया, ऐसी स्थिति में विधानसभा का विशेष सत्र में भी कांग्रेस की सरकार आदिवासियों के साथ छल कर सकती है, अब आदिवासी समाज जाग गया है

काग्रेस सरकार के भ्रम में आने वाला नहीं है और और अपने हक एवं अधिकार के लिए लड़ाई जारी रखेगा।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक