बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस ने छात्र-छात्राओं को वर्तमान समय में होने वाले अपराधों के संबंध में जानकारी देकर किया जागरूक

  • Nov 15, 2024
  • Admin

news_image




ग्वालियर पुलिस का जागरूकता अभियान



दैनिक पुष्पांजली टुडे


ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले के विभिन्न स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों व सार्वजनिक स्थानों पर महिला जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत दिनांक 14.11.2024 को बाल दिवस के अवसर पर कोतवाली क्षेत्र में एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी द्वारा आयोजन कार्यक्रम में उपस्थित आमजन तथा स्कूली बच्चों को महिला सुरक्षा एवं नवीन महिला संबंधी अपराधों तथा सायबर अपराधों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया।


आज दिनांक 14.11.2024 को एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती एवं बाल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर चाचा नेहरू बाल प्रतिभा सम्मान समारोह एवं चित्रांकन प्रतियोगिता तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेता, उपविजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर थाना कोतवाली पुलिस की उप निरीक्षक मोहिनी द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को असंवेदनशीलता, रूढ़िवादिता, सोशल मीडिया के जरिए होने वाले अपराधों, नशा मुक्ति, अशिक्षा, दहेज की मांग, लिंग भेद, भ्रूण हत्या, गुड टच, बेड टच एवं ईव टीजिंग आदि के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया और सभी को बेटी की पेटी और निर्भया मोबाइल व डायल 100, 1098,1090 आदि हेल्पलाइन की उपयोगिता के बारे में बताया गया।


इस आयोजन में उप निरीक्षक मोहिनी वर्मा, उप निरी. महेश यादव थाना कोतवाली, एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी के संजय कट्ठल, डॉक्टर मनीष रस्तोगी, धीरज गोयल, मनोज कुचिया, अशोक जैन आदि उपस्थिति रहें।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक