पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पन्ना जिले के पुलिस अधिकारियों की ली गई समीक्षा बैठक

  • Nov 12, 2022
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पन्ना जिले के पुलिस अधिकारियों की ली गई समीक्षा बैठक


अपराधों के नियंत्रण एवम अपराधियों की धरपकड़ के दिए निर्देश

पुष्पांजलि टुडे से सतेंद्र प्रजापति की खबर


आज दिनांक 12.नवम्बर.2022 को पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा कॉन्फ्रेंस हाल पुलिस लाईन पन्ना में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक पन्ना के द्वारा समस्त एसडीओपी,थाना प्रभारी एवम चौकी प्रभारियों को पूर्व में घटित अपराधों के शीघ्र इन्वेस्टिगेशन पूर्ण कर न्यायालय में अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी माह आईजी सागर ज़ोन का वार्षिक निरीक्षण होना प्रस्तावित है जिसको लेकर प्रत्येक थाना स्तर पर आवश्यक तैयारियां करने एवम पेंडेंसी का शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए हैं।


पॉक्सो अधिनियम के प्रकरणों की अधिनियम में निहित प्रावधानों के तहत विवेचना करने के संबंध में  2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया  गया । मानव दुर्व्यापार के अपराधों की रोकथाम हेतु विस्तृत चर्चा कर निर्देशित किया एवं शपथ दिलायी गयी । जिले में महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा कर लंबित अपराधों के शीघ्र निराकरण किये जाने हेतु थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये गये । तत्पश्चात् महिला पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों को सक्षम एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से ''उड़ान '' के तहत कार्यशाला का आयोजन  कर महिला पुलिस अधिकारियों /कर्मचारियों को वाहान चालन, परस्पर आचरण व्यवहार संबंधी एवं विभागीय कार्यवाही संबंधी प्रशिक्षण दिया गया । अपराध समीक्षा बैठक में अति0 पुलिस अधीक्षक जिला पन्ना, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा ,उप पुलिस अधीक्षक अजाक ,अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)  , रक्षित निरीक्षक , सभी थाना प्रभारी / चौकी प्रभारी एवं  सभी पुलिस अधिकारी  / कर्मचारी उपस्थित हुये ।

पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा विगत दिनों में त्योहारों में पुलिस कर्मचारियों द्वारा की गई मेहनत एवम लगन से किए गए कार्यों की प्रसंशा करते हुए पुरुष्कृत भी किया।

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक